16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3G मोबाइल में आप ले सकेंगे 4G नेटवर्क की सुविधा, जानिए कैसे

शहर में अपडेट किया जा रहा पूरा सिस्टम...

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

May 05, 2018

3G Mobile users of BSNL will get the speed of 4G network

3G Mobile users of BSNL will get the speed of 4G network

रीवा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के मोबाइल उपभोक्ताओं को जल्द ही थ्री नेटवर्क पर दूसरे कंपनियों के फोर जी जितना स्पीड मिलेगा। यह दावा बीएसएनएल अधिकारियों का है। गुरुवार को आयोजित सलाहकार समिति की बैठक में सांसद जनार्दन मिश्रा को अधिकारियों ने निगम की सभी योजनाओं की जानकारी दी।

बीटीएस सिस्टम को अपडेट किया जा रहा
बीएसएनएल के जिला प्रबंधक कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रबंधक सुदेश कुमार ने सांसद को बताया कि शहर में सारे बीटीएस सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है। दो महीने में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ता थ्री जी पर इंटरनेट की उतनी स्पीड प्राप्त कर सकेंगे, जो उन्हें दूसरे कंपनियों के नेटवर्क पर फोर जी में मिलता है।

गांवों में भी सुधरेगा मोबाइल का नेटवर्क
बीएसएनएल अधिकारी के मुताबिक शहर में ही नहीं ग्रामीण अंचल में भी बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को जल्द ही बेहतर सुविधा मिलेगी। क्योंकि वहां पर यहां शहर में वर्तमान में चल रहे सिस्टम को रिप्लेस किया जाएगा। ग्रामीण अंचल में लगे सिस्टम को ऐसे दूरस्थ अंचल में ले जाया जाएगा। जहां अभी तक मोबाइल की सुविधा नहीं मिल सकी है। बैठक में समिति के अन्य दूसरे सदस्य भी उपस्थित रहे।

पहले चरण का डिजिटलाइजेशन पूरा
बीएसएनएल की ओर से बैठक के दौरान यह जानकारी भी दी गई कि डिजिटलाइजेशन के पहले चरण के तहत हनुमना, मऊगंज, नईगढ़ी व रीवा के ग्राम पंचायतों को डिजिटल सुविधा से जोड़ दिया गया है। बाकी के विकासखंडों के ग्राम पंचायतों को दूसरे चरण में डिजिटल सुविधा से जोड़ा जाएगा। दूसरे चरण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

विपरीत मौसम में भी नेटवर्क बहाल
सांसद जनार्दन मिश्रा ने निगम अधिकारियों को आंधी व बारिश के दौरान भी मोबाइल की सुविधा बहाल रहने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जहां बिजली विभाग के पोल उखड़ गए। वहीं दूसरी ओर निगम के सभी मोबाइल टॉवर न केवल दुरूस्त रहे। बल्कि सेवा भी देते रहे।