31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से कॉलेज का कहकर निकली लड़कियां होटल में रंगरेलियां मनाते लड़कों के साथ पकड़ाईं

6 लड़कियां व 8 लड़कों को पुलिस ने होटल से पकड़ा...ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट्स..

2 min read
Google source verification
rewa.jpg

रीवा. रीवा के नेहरू नगर स्थित गो-गो होटल में दबिश देकर पुलिस ने आधा दर्जन युवाओं को रंगरलियां मनाते पकड़ा है। ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट्स हैं। पुलिस ने कंट्रोल रूम में उन्हें समझाईश देकर छोड़ दिया है। वहीं होटल संचालक व मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त हिदायत दी है कि लोकल आईडी पर किसी को कमरे न दें। बताया गया है कि ज्यादातर लड़कियां घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थीं और फिर होटल पहुंच गईं। पुलिस को होटल में संदिग्ध गतिविधियां होने की खबर मिली थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

होटल में संदिग्ध गतिविधियों की मिली थी शिकायत
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया, होटल में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिली थी, जिस पर समान थाना पुलिस के साथ दबिश दी तो छह से अधिक लड़के-लड़कियां मिले। कुछ अन्य लड़के बाहर इंतजार में बैठे थे। पुलिस ने जैसे ही होटल के कमरों की तलाशी शुरू की तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने होटल से 6 लड़कियों व 8 लड़कों को बाहर निकाला और पुलिस वाहन से कंट्रोल रूम लेकर पहुंची।

यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड से बात की तो बाल पकड़कर पीटा, चाकू लेकर अस्पताल में मारने पहुंची लड़की, देखें वीडियो

घर से कॉलेज का कहकर निकली थीं लड़कियां
पूछताछ में ज्यादातर लड़कियों ने बताया, वह घर से कॉलेज के लिए निकली थीं, लेकिन होटल पहुंच गईं। सीएसपी ने सभी को समझाइश देकर उन्हें छोड़ दिया। वहीं युवकों का आपराधिक रिकार्ड जुटाया जा रहा है। इनमें से कुछ युवक नशे की हालत में भी थे, जिन पर अब आगे कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो होटल में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। बड़ी संख्या में युवक व युवतियां यहां प्रतिदिन पहुंचते थे। इन गतिविधियों से स्थानीय लोग भी काफी परेशान थे, जिस पर इसकी शिकायत पुलिस से की गई है।

देखें वीडियो- डिंडौरी में 'डलहौजी' सा नजारा !

Story Loader