रीवा

रीवा-सतना के नागरिकों को मिली ये सुविधा, जानें विस्तार से

-दोनों ही जिलों के नागरिकों को अरसे से था इसका इंतजार

less than 1 minute read
Aug 16, 2021
वातानुकूलित बस सेवा शुरू

रीवा -सतना के बीच एयरकंडिशन्ड (AC) बसों के संचालन को हरी झंडी मिल गई है। सूत्र सेवा को परिवहन विभाग ने दो एसी बसों के संचालन के लिए परमिट जारी कर दिया है। दोनों बसें रीवा सतना के बीच तीन तीन फेरे लगाएंगी।

बता दें कि रीवा सतना के यात्रियों को अरसे से सूत्र सेवा की एसी बसों का इंतजार रहा। अब उन्हें रीवा से सतना सतना से रीवा जाने के लिए वातानुकूलित बस सेवा उपलब्ध हो रही है। हांलाकि कि अभी दो ही बसों के लिए परमिट दिया गया है। बताया जा रहा है कि बसों की संख्या जल्द बढ़ाई जा सकती है।

सूत्र सेवा की दोनों वातानुकूलित बसों का बसों का संचालन 16 अगस्त सोमवार से शुरू होने वाला है। ये बसें 40 सीटर होंगीं। हालांकि अभी छतरपुर के यात्रियो को थोड़ा इंतजार करना होगा। रीवा -सतना के साथ ही सूत्र सेवा ने रीवा- छतरपुर की दो एसी बसों के संचालन के लिए परमिट का आवेदन किया था। लेकिन आवेदन मार्ग का ज्यादातर हिस्सा सागर संभाग में आने से रीवा आरटीओ से परमिट नहीं मिल सका। अब सूत्र सेवा सागर आरटीओ में परमिट के लिए आवेदन करेगा। माना जा रहा है जल्द ही रीवा से छतरपुर के लिए भी एसी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.

Published on:
16 Aug 2021 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर