
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
mp news: मध्यप्रदेश के रीवा में एक 25 साल की युवती घर में मृत मिली है। घटना शहर सिविल लाइन थाना इलाके की है। घटना के वक्त युवती के भाई के पास एक अंजान एक अंजान नंबर से कॉल आया था जिसने खुद का नाम सत्यम बताते हुए कहा था कि- कमरे में जाकर देखो तुम्हारी बहन जान दे रही है। जब तक वो और परिवार के लोग कमरे में पहुंचे देर हो चुकी थी और बहन की सांसें थम चुकी थीं। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बांस घाट मोहल्ले में रहने वाली 25 साल की रश्मि लोनिया रविवार को घर के कमरे में मृत मिली। रश्मि के भाई के मुताबिक उसके पास एक अंजान नंबर से फोन आया था। सामने वाले ने खुद का नाम सत्यम बताते हुए कहा था कि कमरे में जाकर देखो तुम्हारी बहन जान दे रही है। जब वो कमरे में पहुंचे तो रश्मि मृत मिली। भाई ने बताया कि वो और परिवार वाले किसी सत्यम को नहीं जानते हैं। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर फोन करने वाला कौन था और उसे कैसे पता कि रश्मि जान दे रही है? पुलिस उस नंबर की लोकेशन निकालकर इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
रश्मि की मौत से परिजन को गहरा सदमा लगा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन का कहना है कि रश्मि को अगर कोई परेशान थी तो वो बता देती। सुबह से सबकुछ ठीक लग रहा था और रोजाना की तरह आज भी रश्मि सुबह से घर के काम में लगी थी फिर वो कमरे में अंदर गई और दरवाजा बंद कर लिया। बाद में कमरे में मृत मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।
Published on:
14 Dec 2025 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
