दरअसल, किसानों को ज्यादातर बीज समितियों व व्यापारियों से सोयाबीन की तीन किस्म उपलब्ध हो रही है। सामान्यतया सोयाबीन की बोवनी के लिए जेएस-335, जेएस-9305 व जेएस-9560 किस्म मिल रहा है। कृषि वैज्ञानिकों की माने तो तीनों किस्म मोजैक रोग से संक्रमित है। सबसे अधिक मात्रा में उपलब्ध जेएस-335 में मोजैक रोग लगने की सबसे अधिक संभावना है। बाकी के दो किस्मों में भी इस रोग का खतरा है।