12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकट कटने पर रो पड़े भाजपा विधायक, बोले- मेरा क्या कसूर है जो मेरा टिकट काट दिया, VIDEO

विधायक का कहना है कि, मेरा टिकट काटने का कारण क्या है ? अबतक आला कमान की ओर से इस पर मुझे कोई जानकारी ही नहीं दी गई। आखिर मेरा क्या कसूर है, जो मुझे टिकट नहीं दिया गया ?

2 min read
Google source verification
mp election 2023

टिकट कटने पर रो पड़े भाजपा विधायक, बोले- मेरा क्या कसूर है जो मेरा टिकट काट दिया, VIDEO

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई पांचवीं सूची के बाद पार्टी में उठे बगावत सुर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को रीवा जिले की मनगवां विधानसभा से विधायक पंचू लाल प्रजापति ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। इस दौरान टिकट कटने पर बीजेपी विधायक का दर्द छलका और वो रो पड़े। विधायक का कहना है कि, मेरा टिकट काटने का कारण क्या है ? अबतक आला कमान की ओर से इस पर मुझे कोई जानकारी ही नहीं दी गई। आखिर मेरा क्या कसूर है, जो मुझे टिकट नहीं दिया गया ? उन्होंने कहा कि मैने जबसे होश संभाला है सिर्फ बीजेपी के लिए ही काम किया है।

उन्होंने कहा कि जिले में सबसे ज्यादा मतों से चुनाव जीतने वाला मैं ही इकलौता विधायक था। मुझे ना तो यहां के वरिष्ठ नेता और ना ही हमारे प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने आज तक ये बताया कि पंचू लाल आपकी ये गलती है और आपकी इस गलती के कारण आपका टिकट काटा गया है। जिस नेता को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी मनगवां से घोषित किया है। वो तीन पार्टियों से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुआ है। शामिल करने में हमारे देवतालाब के विधायक मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश ने उन्हें बीजेपी में शामिल कराया। लेकिन आज तक इनकी बीजेपी में सदस्यता नहीं है।

यह भी पढ़ें- टिकट कटने से खफा कांग्रेस नेता ने लोगों से एक-एक रुपए लेकर भरा नामांकन, बोले- पार्टी अब भी मुझे ही टिकट देगी

रो पड़े पंचू लाल

पंचू लाल ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि जिस व्यक्ति को टिकट दिया गया है वो अपनी जमीन बेचकर पैसे देकर टिकट लेकर आया है। उन्होंने कहा कि अभी मैं बीजेपी में ही हूं, मैं कलेक्ट्रेट गया था नामांकन फॉर्म लेकर आया हूं। एक अपने नाम का और एक अपनी पत्नी के नाम का। अपनी पत्नी के नाम बीजेपी में पर्चा भरूंगा और दूसरा पर्चा निर्दलीय भरूंगा। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं एक निर्दलीय के रूप में मनगवां विधानसभा से चुनाव लड़ूगा। मैं जनता के बीच जाऊंगा अगर मैंने कोई गलती की है तो जनता से मुझे सजा मिलेगी।