19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोलते-बोलते ये क्या बोल गए MP के ये सांसद, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित जल संरक्षण कार्यशाला में बोलते हुए एक विवादित टिप्पणी कर दी। वे एक जल संरक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। बोलते-बोलते उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया कि अब प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification
bjp_rewa_mp_janarthan_mishra.jpg

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित जल संरक्षण कार्यशाला में बोलते हुए एक विवादित टिप्पणी कर दी। वे एक जल संरक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। बोलते-बोलते उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया कि अब प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि आप चाहे गुटखा खाएं, चाहे दारू पिएं, सूलेसन सूंघे या आयोडेक्स खाएं...उन्हें कोई आपत्ति नहीं है बस पानी बचाएं।

जानिए क्या बोले सांसद
रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा कह रहे थे कि नदी, नाला सब तालाब सूख गए। यहां पानी के नाम पर कुछ भी नहीं बचा है। जमीन भूमि सूख रही है। जमीन में जो भी पानी है वो ट्यूबवेल से निकाला जा रहा है। धरती में पानी नहीं बचा है। जहां 100 फुट नीचे पानी था, वहां 600, 700 फुट तक नीचे पहुंच गया है। हर साल वॉटर लेवल गिरता जा रहा है। वॉटर लेवल इसलिए गिर रहा है क्योंकि हम पानी का ज्यादा उपयोग करते हैं और दूसरा पानी को बचाते नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:Health Tips सर्दियों में फॉलो करें छह 'एस' का ये मंत्र, आपका दिल रहेगा दुरुस्त

ये भी पढ़ें:पत्नी को दोस्त की बाहों में देख पति ने की सुसाइड, फिर थाने पहुंचकर महिला बोली- मेरे साथ दुष्कर्म हुआ

बोलते-बोलते ऐसे निकल गए विवादित बोल
सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि हम धरती के भीतर पानी नहीं डाल रहे हैं और लगातार ज्यादा पानी निकाल रहे हैं। तो फिर पानी बचेगा ही नहीं। अगर पानी को रखना है तो, पानी को बचाना पड़ेगा। और पानी उसी शर्त पर बचेगा जब लोगों का पैसा खर्च होगा। जिस काम में पैसा लगने लगता है, उसमें लोग बचत करने की बात सोचते हैं। सांसद जनार्दन मिश्रा यहीं आकर विवादित बोल गए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोग कहीं भी फिजूलखर्ची करें, हमें कोई आपत्ति नहीं है. चाहे गुटखा खाएं, चाहे दारू पिएं, सूलेसन सूंघे या आयोडेक्स खाएं।

ये भी पढ़ें: नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर 70 दिन से नजरबंद, अब बहन ने पीएम मोदी से मांगी मदद

ये भी पढ़ें:एमपी के ये तहसीलदार जल्द बनेंगे डिप्टी कलेक्टर, इन्हें नहीं मिलेगा प्रमोशन, पढि़ए कहीं आप तो नहीं...