31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीओ कार्यालय में फिर दलालों का दखल, वापस लौटा पुलिस बल

नए भवन में शिफ्ट हुआ कार्यालय

less than 1 minute read
Google source verification
brokers then intervened in the RTO, returned the police force

brokers then intervened in the RTO, returned the police force

रीवा. परिवहन कार्यालय में एक बार फिर दलालों की दखल बढऩे लगी है। लंबे समय से विरोध के बाद एजेंट फिर से ऑफिस में काम करने लगे हैं। वहीं कार्यालय में सुरक्षा के लिए आरटीओ की ओर से लगाया गया पुलिस बल भी लौट गया है। इस तरह आरटीओ द्वारा कार्यालय परिसर को दलाल मुक्त करने का प्रयास विफल हो गया है। परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवा प्रांरभ होने के बाद भी कार्यालयों से दलालों का दखल कम नहीं हो रहा है।

आए दिन होते हैं विवाद
पंद्रह दिन में आरटीओ ने कार्यालय में एजेंटों के माध्यम से आने वाले आवेदनों पर रोक लगा दी थी। इसे लेकर एजेंट व परिवहन कार्यालय एवं कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। इस पर आरटीओ ने सुरक्षा के लिए पुलिस बल मांगा था। लेकिन बढ़ते राजनीतिक दबाव के कारण वापस कार्यालय में एजेंट दाखिल हो गए हैं। इतना ही नहीं वह नियमित रूप से काम करवा रहे हैं।

गिराया जाएगा पुराना भवन
आरटीओ कार्यालय नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हो गया है। हालांकि अभी इसका लोकार्पण एवं निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। बताया जा रहा कि भवन क्षतिग्रस्त होने एवं आगे की ओर निर्माण के लिए पुराना भवन गिराया जाना है। इसी के चलते वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नए भवन में आरटीओ कार्यालय शिफ्ट किया गया है।

Story Loader