19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज संचालकों की लापरवाही का खामियाजा भुगतेंगे छात्र, जानिए हो रही कैसी लापरवाही

हिदायत के बावजूद नहीं भेजा प्रायोगिक परीक्षा का अंक...

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

May 22, 2018

Colleges broke in university exam result, did not send Practical marks

Colleges broke in university exam result, did not send Practical marks

रीवा। वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम समय पर जारी करने के लिए अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अधिकारियों की ओर से भले ही तेजी दिखाई जा रही है। लेकिन कॉलेजों की लापरवाही अधिकारियों की इस मंसा पर पानी फेरने का कार्य करेगी। हालात के मद्देनजर कुछ ऐसा ही जान पड़ता है।

कॉलेजों पर निर्देश का असर नहीं
विश्वविद्यालय सहित संबद्ध महाविद्यालयों के सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम जून में हर हाल में जारी कर दिया जाए। इस योजना के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों को प्रायोगिक परीक्षा व सीसीई के अंक भेजने का निर्देश दिया है। लेकिन कई बार निर्देश व चेतावनी दिए जाने के बावजूद कॉलेजों के कान पर जूं नहीं रेंगी है। कुछ को छोडक़र ज्यादातर कॉलेज संचालकों ने विश्वविद्यालय को अंक उपलब्ध नहीं कराया है। जिससे परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में ब्रेक लगता नजर आ रहा है।

चेतावनी के बावजूद बने उदासीन
कॉलेज संचालकों का यह उदासीन रवैया विश्वविद्यालय प्रशासन की चेतावनी के बाद भी नहीं बदला है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेज संचालकों को चेतावनी दे रखी है कि प्रायोगिक परीक्षा व सीसीई के अंक उपलब्ध नहीं कराए जाते तो संबंधित कॉलेज का परीक्षा परिणाम रोक दिया जाएगा। इस स्थिति में कॉलेज संचालक भी पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।

सेमेस्टर परीक्षा का मूल्यांकन भी शुरू
विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं के साथ सेमेस्टर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया गया है। विश्वविद्यालय अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा परिणाम समय पर जारी हो सके, इसके लिए विश्वविद्यालय के बाहर भी मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। लेकिन मूल्यांकन की तेजी पर कॉलेज संचालक पानी फेर रहे हैं।
---------

टीडी कॉलेज में पकड़ाया एक नकलची
विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में सोमवार को कुलपति दल टीडी कॉलेज चाकघाट में निरीक्षण के लिए पहुंचा। तृतीय पाली की परीक्षा में पहुंचे कुलपति दल ने निरीक्षण के दौरान एक परीक्षार्थी नकल सामग्री के साथ पकड़ा। नकलची के पकड़े जाने पर कुलपति ने केंद्राध्यक्ष को परीक्षार्थियों के केंद्र में प्रवेश के दौरान सघन तलाशी किए जाने निर्देश दिया। कहा कि परीक्षार्थी किसी भी स्थिति में नकल सामग्री के साथ कक्ष तक नहीं पहुंचना चाहिए। कुलपति दल में कुलपति प्रो. केएन सिंह यादव के साथ प्रो. विजय अग्रवाल व प्रो. आरएन सिंह शामिल रहे।
------

दूरवर्ती केंद्र के परीक्षा की समय-सारणी जारी
विश्वविद्यालय ने दूरवर्ती केंद्र की ओर से संचालित होने वाले स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। घोषित समय सारणी के मुताबिक बीए की परीक्षा पांच जून से शुरू होकर 29 जून तक चलेंगी। जबकि बीएससी की परीक्षाएं पांच जून से शुरू होकर 21 जून तक और बीकॉम की परीक्षाएं पांच जून से शुरू होकर 18 जून तक चलेंगी। परीक्षा के लिए सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर के दो बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा केंद्र की जानकारी छात्र विश्वविद्यालय से या वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।