29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीनिवास तिवारी की शव पहुंचा गृह ग्राम, ग्रामीण दे रहे श्रद्धांजलि

श्रीनिवास तिवारी के पार्थिव शरीर को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने रीवा स्थित अमहिया आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी

3 min read
Google source verification
Congress Leader Sriniwas Tiwari cremation in Tiwani Village Rewa

Congress Leader Sriniwas Tiwari cremation in Tiwani Village Rewa

रीवा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पार्थिव शरीर को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने रीवा स्थित अमहिया आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। उनके साथ उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पीसीसी अध्यक्ष अरूण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इसके बाद श्रीनिवास तिवारी की अंतिम यात्रा करीब 11 बजे गृह ग्राम तिवनी के लिए हुई रवाना हो गई है। जहां जगह-जगह श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता लगा हुआ। पूरे विंध्य के नागरिक शोक में डूबे हुए है।

ताजा अपडेट
- 10 बजे सीएम शिवराज पहुंचे रीवा
- 10.30 बजे सीएम सतना के लिए रवाना
- 11 बजे तक अमहिया आवास में चली श्रद्धांजलि सभा
- विधायक जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी भी अंतिम यात्रा में हुए शामिल।
- 11.30 भारी भीड़ के साथ दादा का शव रीवा से तिवनी गांव के लिए रवाना।
- 12 बजे सीएम भोपाल के लिए हुए रवाना
- 12.20 में अंतिम यात्रा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव हुए शामिल।
- 12.30 बजे रहतरा हाइवे के किनारे समर्थकों की रही भारी भीड़।
- अमिरती गॉव में शव यात्रा का हुआ स्वागत
- श्रीयूत के लिए बनाई गई चिता।
- 2 बजे कांग्रेस कार्यालय मनगवां में पहुंची शव यात्रा
- 2.30 बजे मनगवां से निकलकर तिवनी पहुंची अंतिम यात्रा।
- 3 बजे दादा की अंतिम यात्रा गृह ग्राम तिवनी पहुंच गई है। यात्रा के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, विधायक जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी सहित अन्य दिग्गज नेता शामिल हैं।
- 3.30 बजे तक दादा के घर पहुंचा पार्थिव शरीर
- ग्रामीणों द्वारा दी जारही श्रद्धांजली

बता दें कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान हेलीक्राप्टर से रविवार की सुबह करीब 8 बजे भोपाल से रवाना होकर सतना पहुंचे। इसके बाद 9 बजे सतना हवाई पट्टी में पांच मिनट रुकने के बाद रीवा के लिए रवाना हो गए। जहां 10 बजे अमहिया स्थित श्रीनिवास तिवारी के आवास पर 10 बजे शोकसभा में शामिल हो कर श्रीनिवास के पार्थिव देह को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद 11 बजे रीवा से रवाना होकर सतना से करीब 11.20 बजे भोपाल के लिए हेलीक्राप्टर से चले गए।

बता दें कि, 93 वर्षीय तिवारी ने दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में शुक्रवार को अंतिम सांस ली। उन्हें तीन दिन पहले उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया था। तिवारी का पार्थिव शरीर शनिवार की दोपहर २ बजे दिल्ली से विशेष विमान से चलकर ४ बजे सतना पहुंचा है। सतना हवाई पट्टी पर श्रीनिवास तिवारी के अंतिम दर्शन के लिए हजारों समर्थकों का हुजूम टूट पड़ा। आनन-फानन में प्रशासन को समर्थकों की लाइन लगानी पड़ी। तब कहीं जाकर हालत सामान्य हुए। शव यात्रा सतना से 4.30 बजे बेला सड़क मार्ग होते हुए ढेकहा, जयस्तंभ, स्टेच्यू चौक होते हुए करीब १० बजे रीवा अमहिया पहुंची। 21 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे अंतिम यात्रा अमहिया से गृहग्राम तिवनी के लिए रवाना हो गई।

संविधान के बड़े ज्ञाता थे तिवारी
विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने शोक संदेश में कहा कि तिवारी संविधान के बड़े ज्ञाता थे। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए कई नई संवैधानिक व्यवस्थाएं बनाई जो लंबे समय तक याद की जाएंगी। सिंह ने कहा कि सदन में विपक्ष को बराबरी का दर्जा देने की शुरुआत श्रीनिवास तिवारी ने ही की थी।

पारिवारिक सदस्य थे श्रीनिवास
विवेक तंखा ने कहा कि श्रीनिवास तिवारी उनके पारिवारिक सदस्य की तरह रहे हैं। दोनों परिवारों का लंबे अरसे से संबंध रहा है वह अब सीनियर नेता थे जिनका चले जाना काफी दुखदाई है। तनखा ने कहा श्रीनिवास तिवारी ने बचपन में उन्हें बहुत सहयोग दिया। बुढ़ापे में उनके सामने जब संकट आया तब मैं बड़ा वकील बन चुका था और सौभाग्य समझता हूं कि उनकी मदद करने में काम आया।

suresh mishra IMAGE CREDIT: patrika
suresh mishra IMAGE CREDIT: patrika