12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ पर जानलेवा गड्ढे, परेशान ग्रामीणों ने रोपे कमल के पौधे

रीवा के देवतालाब क्षेत्र की मुख्य सडक़ों पर गड्ढे, अधिकारियों की अनदेखी के चलते शाम ढलते ही घुप अंधेरा छा जाता

2 min read
Google source verification
rewa

देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सडक़ों पर घुंठनेभर गड्ढे जानलेवा गड्ढों में कमल के पौधे रोपकर विरोध जताया

रीवा. जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सडक़ें खराब हो गई हैं। क्षेत्र में दो लाख से ज्यादा ग्रमीण सडक़े गड्ढे में हिचकोले खा रहे हैं। खस्ताहाल सडक़ों से नराज ग्रामीणों ने बिजली सहित विभिन्न समस्या को लेकर विभिन्न दलों के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने धरना दिया। इसके बाद सडक़ के जानलेवा गड्ढों में कमल के पौधे रोपकर विरोध जताया। इसके बाद वे नईगढ़ी तहसीलदार को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

स्थानीय लोगों ने कई बार इस समस्या को उठाया लेकिन सुनवाई नहीं हुई
रीवा जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सडक़ों पर घुंठनेभर गड्ढे है । देवतालाब की लिंक रोड इस समय गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। साथ ही गड्ढों में वाहन फंसते हैं जिससे जाम लगता है। स्थानीय लोगों ने कई बार इस समस्या को उठाया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अपना दल के आयोजकत्व में देवतालाब तिराहे में सर्वदलीय धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल में पहुंचे तहसीलदार नईगढ़ी को बताया गया कि देवतालाब की लिंक रोड चलने लायक नहीं है, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है।


नईगढ़ी क्षेत्र में जले हैं 31 ट्रांसफार्मर
नईगढ़ी क्षेत्र में बिजली अधिकारियों की अनदेखी के चलते दर्जनों में शाम ढलते ही घुप अंधेरा छा जाता है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में बताया हैकि विद्युत वितरण केन्द्र क्षेत्र में कुल 31 ट्रांसफार्मर जले हुए हैं जिन्हें तत्काल बदला जाना चाहिए और एवरेज के नाम पर मनमानी बिल बंद किया जाना चाहिए। तहसीलदार ने मांगों का निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।

इन्होंने किया धरना प्रदर्शन
धरना में अपना दल के प्रदेशाध्यक्ष बुद्धसेन पटेल, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंह, जद एस के प्रदेशाध्यक्ष शिव सिंह, विश्वनाथ चोटीवाला, रामसखा नापित, बद्री प्रसाद कुशवाहा, संतकुमार पटेल, रामलाल पटेल, ज्ञानेन्द्र गौतम, रामेश्वर गुप्ता, पुष्पराज सिंह, गोविंद तिवारी, विजय तिवारी, गंगला कुशवाहा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।