नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग ने उत्पादन इकाइयों को दिया निर्देश, बिजली उत्पादन की टेस्टिंग बढ़ाने दिल्ली की टीम ने किया निरीक्षण, 80 मेगावाट बढ़ेगा उत्पादन
रीवा। अल्ट्रामेगा सोलर पॉवर प्लांट से बिजली उत्पादन की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। मध्यप्रदेश सरकार और दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के बीच हुए अनुबंध के तहत कुल उत्पादन का २४ प्रतिशत हिस्सा दिल्ली मेट्रो को दिया जाएगा।
हाल ही में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख अधिकारियों और डीएमआरसी के अधिकारियों के बीच प्लांट के बिजली उत्पादन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई, जिसमें कहा गया है कि आगामी सितंबर महीने से डीएमआरसी को बिजली की सप्लाई प्रारंभ कर दी जाएगी। इस आश्वासन के बाद ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर दिन के हिसाब से प्लांट की स्थिति की समीक्षा की जाए।
750 मेगावॉट क्षमता का है प्लांट
1590 एकड़ क्षेत्रफल में 750 मेगावाट क्षमता वाले इस सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना रीवा जिले के बदवार पहाड़ में हो रही है। उत्पादन के लिए तीन इकाइयों को स्थापित किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही 10 मेगावॉट क्षमता के बिजली उत्पादन की टेस्टिंग शुरू की गई है। सोलर एनर्जी का यह ऐसा पहला प्लांट देश का होगा जो एक राज्य से दूसरे राज्य को बिजली भेजेगा। अभी तक देश के कई हिस्सों में सोलर पॉवर प्लांट लगाए गए हैं लेकिन वह कम उत्पादन क्षमता के हैं, यह अब तक का सबसे बड़ा पॉवर प्लांट भी है।
दिल्ली की टीम ने किया निरीक्षण
रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण करने दिल्ली से इंजीनियर्स का एक दल पहुंचा। जिसने यूनिट क्रमांक २ और तीन का निरीक्षण किया। इन इकाइयों से भी बिजली का उत्पादन शुरू होने जा रहा है। बताया गया है कि यूनिट-२ में 30 मेगावॉट और तीन में 50 मेगावॉट बिजली उत्पादन कराने की तैयारी है। हालांकि टीम ने कई सुधार करने के लिए कहा है। इसके लिए जल्द ही एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी जिसके आधार पर आंशिक रूप से इकाइयों को सुधार कार्य करना होगा।
15 अगस्त को लोकार्पण की तैयारी में सरकार
प्लांट का भूमि पूजन बीते साल 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। अब टारगेट रखा गया है कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के हाथों इसका लोकार्पण कराया जाए। इसके लिए उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला कई बार दावा भी कर चुके हैं कि कार्यक्रम की रूपरेखा तय हो चुकी है। बीते महीने मुख्यमंत्री ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस तरह का निर्देश दिया था कि 15 अगस्त के पहले तीन इकाइयों में उत्पादन प्रारंभ करने की तैयारी करें।
नियमित हो रही समीक्षा
जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी एसएस गौतम का कहना है कि सोलर पॉवर प्लांट में बिजली उत्पादन शुरू करने की तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। दिल्ली की टीम ने निरीक्षण किया है, जल्द ही टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। दिल्ली मेट्रो से अनुबंध है, उत्पादन जैसे ही रूटीन में आएगा, वहां सप्लाई भी शुरू हो जाएगी। अधिकारियों का बरावर निर्देश मिल रहा है।