जिले में मद्य निषेध सप्ताह की जिला स्तरीय रैली को संभागायुक्त ने किया संबोधित, कहा...
रीवा. मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिला स्तरीय रैली का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं स्वयंसेवी संगठनों के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली का शुभारंभ टीआरएस कॉलेज से हुआ। रैली शिल्पी प्लाजा, पीली कोठी, कमिश्नर कार्यालय होती हुई स्वयंवर गार्डन में समाप्त हुई। रैली के समापन अवसर पर स्वयंवर गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागायुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव रहे।
नशा हमारे विवेक को नष्ट कर देता है
संभागायुक्त ने कहा कि नशा, नाश की जड़ है। नशा हमारे विवेक को नष्ट कर देता है। यह जीवन को बर्बाद कर देता है और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल कर देता है, इसलिए व्यक्ति को नशा नहीं करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को नशा से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी युवा शक्ति विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति हैं। यदि युवा शक्ति नशा करना छोड़ दे तो दुनिया में हम सबसे आगे होंगे। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज होने से हम वास्तविक गौरव के हकदार हैं।
नशा नहीं करने की दी समझाइस
कार्यक्रम के प्रारंभ में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग अनिल दुबे द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। समाजसेवी सुजीत द्विवेदी ने नशा नहीं करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि नशाखोरी इंसान को बुराई की ओर ले जाती है। नशा त्यागकर हम सभी को समाज को कुछ देने की कोशिश करना चाहिए। कार्यक्रम सहायक संचालक शिक्षा प्रेमलाल मिश्राए एसडीएम त्रिपाठी, मुनेन्द्र चतुर्वेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
छात्र-छात्राओं को दिलायी शपथ
संभागायुक्त ने उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित मौजूद लोगों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नशा मुक्ति संदेश देने के लिए हर दिल की अब यह है चाहत, नशा मुक्त हो मेरा भारत तथा ज्ञान हमें फैलाना है, नशे को मार भगाना है जैसे नारे लगाए गए।