रीवा

इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा ने डिजाइन की गो-कार्ट कार

रीवा. इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा का आरइसी डिजाइन क्लब ने नवाचार करते हुए गो-कार्ट कार डिजाइन की है। जिसे पुणे में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता एआइआरसी में प्रतिस्पर्धा में प्रदर्शित किया जाएगा। टीम आयोजन को लेकर तैयारी में जुटी हुई है।

less than 1 minute read
Feb 23, 2023
engineering college design go-kart car

इंजीनियरिंग कॉलेज के आरइसी डिजाइन क्लब द्वारा सीमित संसाधनों से निर्मित उत्कृष्ट मशीनरी गो-कार्ट नामक कार बनाई जिसका उदघाटन पूर्वमंंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। इस अवसर पर शुक्ल ने सोलर साइकिल और कार की महत्ता के बारे में छात्रों से जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होंने इसके लिए टीम को बधाई दी और टीम की अवधारणा और नवाचार से प्रभावित हुए।

उन्होंने क्लब की भविष्य की परियोजनाओं के लिए सहयोग की पेशकश भी की है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीके अग्रवाल ने बताया कि उनकी टीम अपने अभिनव और अत्याधुनिक दृष्टिकोण का प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने जानकारी दी कि क्लब की यह पहली परियोजना है, जिसके तहत विंध्य क्षेत्र में अपनी तरह का पहला गो-कार्ट डिजाइन करना था, जिसे टीम ने पूरा कर लिया है।

क्लब को सामाजिक कार्यकर्ता परमजीत सिंह की मदद मिली। इस अवसर पर आरइसी डिजाइन क्लब के प्राचार्य डॉ. अग्रवाल, मैकेनिकल एचओडी डॉ. अभय अग्रवाल, प्रोजेक्ट गाइड सोनू नवगोत्री, छात्र ऋषभ सोनी, शिवम श्रीवास, आशुतोष सिंह सेंगर, शोएब अख्तर अंशारी, अतुल पटेल, चेतन चौहान, जयवीर सिंह, अन्वेशन पांडे, यशिका पांडे, श्रेया पांडे, हिमांशी सोंधिया, सुमित मिश्रा, शैफाली श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Published on:
23 Feb 2023 08:55 am
Also Read
View All

अगली खबर