शॉट सर्किट से उठी चिंगारी से खलिहान में रखी फसल में आग लगई जिससे चार किसानों की फसल जल कर खाक हो गई। जवा थाने के ग्राम डगडईया में खलिहान में रखी गेहं की फलस में विद्युत तारों में हुई शॉट सर्किट से आग लगाई जिससे खलिहान में रखी फलस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आगजनी में चन्दमणि दुबे, नीलमणि दुबे, शेषमणि दुबे और शुरूतिकीर्ती दुबे की गेहं की फसल जली है।