23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शॉट सर्किट से फसल खाक

शॉट सर्किट से उठी चिंगारी से खलिहान में रखी फसल में आग लगई जिससे चार किसानों की फसल जल कर खाक हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satna Online

Apr 08, 2015

रीवा

शॉट सर्किट से उठी चिंगारी से खलिहान में रखी फसल में आग लगई जिससे चार किसानों की फसल जल कर खाक हो गई। जवा थाने के ग्राम डगडईया में खलिहान में रखी गेहं की फलस में विद्युत तारों में हुई शॉट सर्किट से आग लगाई जिससे खलिहान में रखी फलस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आगजनी में चन्दमणि दुबे, नीलमणि दुबे, शेषमणि दुबे और शुरूतिकीर्ती दुबे की गेहं की फसल जली है।


प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गहाई के लिए चारों लोगों ने मिलकर खलिहान में गेंहू की फलस काट कर रखी गई थी और वहीं पर बिजली का तार खंभे से निकला था जो तेज हवा के कारण टकरा गया और चिंगरी निकल कर सीधे खलिहान में रखी फसल में जा गिरी जिससे पूरी फसल जलकर राख हो गई। आगजनी की घटना में करीब एक लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।


वहीं दूसरी ओर रायपुर कर्चुलियान थाना अन्तर्गत जोगनिहाई में रामबिहारी शुक्ला व सुखेन्द्र शुक्ला के खेत में मंगलवार को अचानक आग लग गई। जिससे फसल पूरी तरह से खाक हो गई

ये भी पढ़ें

image