21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हज यात्रा: मदीने वालों को सलाम कहना, हमारी दुआ याद रखना

हज का मुकद्दस सफर शुरू, यात्रियों से परिजनों की इल्तजा, जिले के 25 हजयात्री पहुंचे भोपाल, 2 को मक्का-मदीना के लिए भरेंगे उड़ान।

2 min read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Sep 01, 2016

Haj journey

Haj journey


रीवा।
मुस्लिम समाज की धार्मिक हज यात्रा का मुकद्दस सफर शुरू हो गया है। रीवा से 25 हज यात्री भोपाल पहुंच गए हैं। जो दो सितंबर को सभी मक्का-मदीना के लिए उड़ान भरेंगे। हज यात्रा पर जाने वालों में में करीमुल्लाह 77 साल के सबसे उम्रदराज और आदिल 27 साल के सबसे कम उम्र के हजयात्री हैं।


हज कार्यक्रम के संयोजक हाजी कलीम खान ने बताया कि 30 अगस्त को छोटी दरगाह से 25 हज यात्रियों का काफिला भोपाल के लिए रवाना हुआ। रेवांचल एक्सप्रेस से जो 31 अगस्त की सुबह भोपाल पहुंच गए हैं।


ये भी पढ़ें: BRICS SUMMIT: सतना से हिचकोले खाते हुए जाएंगे प्रदेश के कई वीआईपी


2 सितंबर को भोपाल व मुंबई से मक्का-मदीना के लिए उड़ान भरेंगे। खास बात ये है कि मक्का-मदीना जाने वालोंं मेंं महिलाओं की संख्या अच्छी-खासी है। रवानगी से पहले छोटी दरगाह में हजयात्रियों को मुबारक बात देने सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सफर में जाने रवाना वालों के जरिए किसी ने मदीने वालों को सलाम बोला तो किसी ने दुआ में याद रखने की इल्तजा की।


ये भी पढ़ें: ब्रिक्स सम्मेलन: ऐसे पर्यटकों की 'विश लिस्ट' में होगा पन्ना टाइगर रिजर्व


काफिला रवाना हुआ तो हर एक के लबों पर दुआ और आंखों में खुशी छलक रही थी। लोगों ने अल्लाह से रीवा, प्रदेश और मुल्क में अमन-चैन और भाईचारा बना रहे, के लिए दुआ करने की गुजारिश यात्रियों से की।


हज के ये लिए रवाना

हज जाने वालों में मो. सलीम बख्श, खुर्शीदा बानो, फातिमा बेगम, नसीमउल्लाह, बतुल बेगम, शाहजहां अब्दुल, अमीरुल्लाह खान, आमिर अजीज, मो. उमर, खैरुन निशा, करीमुल्लाह, आदिल खान, सुबरतन, अनवारुल हक, अब्दुल खालिक, कदीरुन निशा, निलोफर, अली साहब, मिसेज अली, नूर मोहम्मद, रसूलन शामिल है। हज यात्रियों को विदा करने के दौरान हाजी कलीम खान, मो. इस्तयाक, करामत अली, डॉ. अनीस, हाजी मुस्ताक समेत अन्य ने शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें

image