तीन टोल प्लाजा में आने -अदा करने होंगे 250 से अधिक रुपए, हरसाल बढ़ेगी 10 फीसदी राशि
रीवा। छह साल बाद मनगवां-चाकघाट फोरलेन सड़क में सफर सुहाना हो गया है। इस मार्ग के बन जाने से अब रीवा से प्रयागराज का सफर आसान हो गया है। इस सड़क में अब 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से वाहन दौडग़ें, लेकिन इस सफर के लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। 135 किलोमीटर की दूरी में तीन टोल प्लाजा में आपको कार से जाने के लिए लगभग 250 रुपए से अधिक अदा करने होंगे। इतना ही नहीं हर साल 10 से पंद्रह प्रतिशत तक अधिक टोल-वे बढ़ता जाएगा।
बताया जा रहा है कि मनगवां-चाक घाट फोरलेन सड़क का निर्माण बीओटी योजना में किया गया है। इसके तहत इस सड़क से गुजरने वाले वाहनों को 30 सालों का टोल-वे भुगतान करना पड़ेगा। इस सड़क का निर्माण २०१३ में प्रांरभ हुआ है। निजी पूंजी निवेश में इस सड़क को बनाने दो वर्ष का समय दिया गया था। लेकिन बीच में दो साल काम बंद होने के कारण मई 2019में यह सड़क बनकर तैयार हुई। सड़क निर्माण होने के बाद अब इस रोड़ में टोल-वे प्रांरभ हो गया है।
तीन कंपनियों को अदा करना होगा टोल चार्ज
1- रीवा से प्रयागराज के बीच 30 किलोमीटर सफर के लिए पहला टोल प्लाजा जोगिनहाई में अदा करना होगा। यहां एक कार का चौबीस घंटे में एक बार आना और एक जाने के लिए 95 रुपए अदा करना होगा। वहीं स्थानीय पंजीकृत वाहनों को 35 रुपए प्रति ट्रिप अदा करना होगा।
2- मनगवा से चाकघाट के बीच 50 किलोमीटर सफर के लिए लगभग इतना ही सोहागी स्थित टोल प्लाजा में अदा करना होगा।
3- चाकघाट से प्रयाराज के बीच 45 किलोमीटर सफर के लिए गन्ने स्थित टोल प्लाजा में 90 रुपए का टोल एक ट्रिप के लिए अदा करना होगा ।
10 फीसदी काम अधूरा-
बताया जा रहा है मनगवां चाकघाट ने कंपनी को टोल-वे वसूली प्रांरभ कर दी है लेकिन सड़क निर्माण के अतिरिक्त कई स्थानों में नालियों एवं सर्विस रोड आदि का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। वहीं कई पुलों के पहुंच मार्ग में भी काम अधूरा है। अगडाल व कलवारी के बीच बनी सड़क कई स्थानों में फट गई है। इस पर कंपनी पैंच वर्क लगा रही है।
चालू हो गया है टोल प्लाजा
मनगवां-चाकघाट सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद टोल प्लाजा वसूली की अधिसूचना जारी हो गई है। इसके बाद कंपनी ने वसूली प्रांरभ कर दी है।
राजेन्द्र सिंह चंदेल, क्षेत्रीय महाप्रबंधक एमपीआरडीसी