
रीवा. शादी से इनकार करने के बाद युवक की धमकी से परेशान एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो एसआइ बनकर पिता को बयान दर्ज करवाने के लिए बुलवाया गया। जब पिता युवती को लेकर ऑटो से थाने आने लगे तो रास्ते में कार से आए युवकों ने परिजनों से मारपीट कर युवती का अपहरण कर लिया।
युवती को पता चला नशे का आदी है युवक
ये घटना रीवा जिले के मऊगंज थाने के पथरिया गांव की है। इस मामले में पुलिस युवती व आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, मऊगंज क्षेत्र की युवती की शादी दुबगवां दुबान निवासी मोनू द्विवेदी के साथ परिजनों ने तय की थी। इस दौरान युवती को युवक के नशे का आदी होने की जानकारी मिली तो उसने शादी से इंकार कर दिया था। इससे नाराज युवक युवती को धमकियां दे रहा था । तीन दिन पहले ही युवती ने मोनू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
सब इंस्पेक्टर बनकर किया फोन
रिपोर्ट के बाद बुधवार सुबह युवती के पिता के मोबाइल पर फोन आया जिसमें सामने से बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को थाने का एसआइ बताया और युवती को बयान दर्ज करवाने के लिए लाने के लिए बोला । पिता बेटी व दो अन्य लड़कियों को ऑटो में बैठाकर थाने आ रहे थे। इसी बीच पन्नी पथरिया गांव के समीप पहुंचे तभी कार से आरोपी मोनू सहित चार युवक पहुंचे। आरोपियों ने पिता सहित अन्य पुत्रियों के साथ मारपीट की और युवती को घसीटकर कार में बैठाकर भाग गए। डरा सहमा परिवार थाने पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन पीडि़त युवती समेत आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि थाने के एसआइ बनकर आरोपियों ने ही फोन किया था और झांसा देकर युवती को बुलवाया था। पुलिस युवती का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
योजना बनाकर दिया घटना को अंजाम
आरोपियों ने पूरी योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया है। युवती के पिता ने बुधवार को वाहन नहीं होने की बात बोलकर गुरुवार को थाने आने की जानकारी दी तो आरोपी ने थाने की गाड़ी भेजने के लिए बोला। आरोपी द्वारा जोर देने पर पिता युवती को थाने लाने के लिए राजी हो गए और सभी लोग ऑटो में सवार होकर आ रहे थे। आरोपी ने योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस युवती व आरोपियों की तलाश कर रही है।
युवक और युवती प्रेम करते थे और उनकी शादी भी तय थी। लड़की के घर वालों ने युवक के द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपरहण की जानकारी दी है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। लड़की को तलाशने के प्रयास किए जा रहे है।
-शिवकुमार वर्मा, एएसपी रीवा
Published on:
17 Mar 2022 01:56 pm

बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
