विंध्य महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रहीं हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर और एसपी इंजीनियरिंग कालेज में तैयारियों की समीक्षा कर कार्यक्रम स्थल का अवलोकन निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राउंड प्लान पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश, निकास, पार्किंग, वाहनों को प्रवेश, पैदल दर्शकों के प्रवेश स्टेज , डी, ग्रीन रूम, फूड जोन, बैठक व्यवस्था शिल्प ग्राम तथा मीडिया के लिए नियत स्थान आदि को चिह्नित किया गया।