31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेम प्रसंग में चालक ने महिला को कुचलकर उतारा मौत के घाट

गोविन्दगढ़ थाने के छुहिया घाटी में दिया खौफनाक घटना को अंजाम, पुलिस मौके पर पहुंची

2 min read
Google source verification
patrika

In love affair, the driver crushed the woman to death

रीवा। प्रेम प्रसंग में चालक ने महिला को ट्रक से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब महिला के बैग में दस्तावेजों के आधार पर जांच की तो आरोपी चालक पुलिस के हांथ लग गया। उससे पूछताछ में इस हत्याकांड का खुलासा हो गया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस अब हत्याकांड से जुड़ी जानकारी ले रही है। आरोपी महिला बेवफाई से नाराज था जिस पर उसने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया।

छुहिया घाटी में सुबह मिला था शव
गोविन्दगढ़ थाने के छुहिया घाटी में शुक्रवार की सुबह महिला का क्षतविक्षत अवस्था में शव बरामद हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पुलिस डायल 100 की मदद से थाने ले आई। घटनास्थल पर पुलिस को महिला का बैग पड़ा मिला जिसके आधार पर उसकी पहचान गुडिय़ा तिवारी उर्फ लीलावती निवासी बिजुरी शहडोल हाल मुकाम बहेरा थाना रामपुर नैकिन के रूप में हुई। बैग में ही उसके थाने में दर्ज कराई गई एक शिकायती पत्र में मिला जिसमें उसने अपने प्रेमी मुनीर खान निवासी मुजफ्फरनगर उ.प्र. के द्वारा परेशान करने का जिक्र किया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक का पता लगाया। मालिक से पूछताछ करने पर उन्होंने जीपीएस की मदद से ट्रक का लोकेशन रामपुर बघेलान में ट्रेस किया।

पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस ने तत्काल दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया तो पूरी हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया। पूछताछ में आरोपी ने ट्रक से कुचलकर उसकी हत्या करना स्वीकार किया। दरअसल उक्त आरोपी का महिला के साथ प्रेम प्रसंग चलता था। वह महिला को अपने साथ भगा लाया था और उसके साथ बहेरा गांव में रहता था। वह महिला को दूसरे लोगों से भी संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था जिसको लेकर उसे परेशान कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

महिला ललितपुर ले जा रहा था आरोपी, कई बार महिला पर चढ़ाया ट्रक
गुरुवार को आरोपी मुनीर खान घर आया हुआ था जहां उनके बीच विवाद हो रहा था। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो मकान मालिक ने रात दस बजे तक उनके बीच विवाद होने की जानकारी दी। रात में आरोपी ट्रक लोड हो गया जिस पर वह उसे अनलोड करने के लिए ललितपुर जा रहा था। इस दौरान वह महिला को भी अपने साथ ले गया। रास्ते में फिर उनके बीच विवाद हो गया जिस पर छुहिया घाटी के आमचुआं मंदिर के समीप उसने महिला को बहाने से नीचे उतारा। जैसे ही वह ट्रक के सामने आई तो आरोपी ने ट्रक से उसको कुचल दिया। उसने तीन-चार बार ट्रक को बैक करके उसके ऊपर से गुजारा था जिससे शव पूरी तरह से क्षतविक्षत अवस्था में बरामद हुआ था। पुलिस ने ट्रुकड़ों में महिला का शव बरामद किया था।

घटना की चल रही जांच
छुहिया घाटी में सुबह एक महिला का क्षतविक्षत अवस्था में शव मिला था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच की तो महिला की ट्रक से कुचलकर हत्या करने की बात सामने आई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पूछताछ में हत्या को अंजाम देना स्व्ीकार किया। आरोपी महिला का प्रेमी था और उनके बीच अवैध संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था।
नवनीत भसीन, एसपी रीवा

Story Loader