गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह 10.30 बजे की है। गांधी अस्पताल के शिशु रोग विभाग स्थित मातृ छाया (नर्सरी) में शुक्रवार को जूनियर डॉक्टर हेमंत यादव मरीजों का इलाज कर रहे थे। उसी दौरान पुष्पेन्द्र दुबे अपने बच्चे को इंजेक्शन लगवाने पहुंचे। लेकिन नर्स ने इंजेक्शन नहीं लगाए। चंद दिन पहले जन्म लेने वाले बच्चे के इलाज में हो रही देरी परिजन बर्दाश्त नहीं कर पाए। विवाद इतना बढ़ा कि परिजन मातृ छाया नर्सरी के अंदर घुस गए और जूनियर डॉक्टर हेमन्त यादव को थप्पड़ जड़ दिए।