29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीआरएस में छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, कॉलेज में तनाव

दो छात्र गुटों में विवाद पर बीचबचाव कर रहा था छात्र, एक आरोपी पकड़ाया, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ टीआरएस कॉलेज

4 min read
Google source verification
letest news rewa : Student shot in the TRS, stress in college

letest news rewa : Student shot in the TRS, stress in college


रीवा। टीआरएस कॉलेज में मंगलवार को दिनदहाड़े छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे कॉलेज में दहशत और तनाव का माहौल निर्मित है। गोली मारने वाला आरोपी भी कॉलेज का ही छात्र है। वह पिस्टल लेकर ही कॉलेज पहुंचा था और वारदात को अंजाम देकर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी के एक साथी को हिरासत में लिया है। इस घटना ने एक बार फिर कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

टीआरएस कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र नितिन सिंह गहरवार निवासी बाणसागर कॉलोनी मंगलवार को टेस्ट देने गया था। दोपहर 12.30 बजे उसका कॉलेज में बीकॉम के छात्र वैभव सिंह ठाकुर से विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैभव सिंह अपने साथियों के साथ किसी दूसरे छात्र के साथ मारपीट कर रहा था। इस दौरान नितिन वहां पहुंच गया और बीचबचाव कर बचाने का प्रयास करने लगा। तभी वैभव सिंह ने जेब से पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। गोली छात्र के सीधा सीने में जा लगी और वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा।

कॉलेज में अफरा-तफरी
गोली चलते ही पूरे कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घायल अवस्था में पड़े छात्र को उसके दोस्त मोटरसाइकिल से तत्काल संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान गुस्साए छात्रों का हुजूम भी अस्पताल पहुंच गया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एएसपी शिवकुमार सिंह, सीएसपी भरत दुबे सहित पुलिस बल अस्पताल पहुंचा। कुछ देर बाद ही युवक ने दमतोड़ दिया। साथी की मौत की खबर मिलते ही छात्र आक्रोशित हो उठे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्ट्रेचर के आगे लेट गए व शव को मर्चुरी में नहीं ले जाने दिया। पुलिस अधिकारियों ने काफी समझाइश देकर शव को मर्चुरी में भेजा। घटना के करीब दो घंटे बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया।

पीठ में धंसी मिली गोली
उक्त आरोपी ने युवक को काफी करीब से गोली मारी थी। गोली युवक के सीने को चीरते हुए पीठ में जा धंसी थी। पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने पीठ के पास फंसी गोली को निकाला, जिसे जब्त कर लिया गया हैै। मौके से पुलिस ने कारतूस का खाली खोखा ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला। आशंका जताई जा रही है कि 9 एमएम की पिस्टल से फायर किया गया है जिसने पूरा सीना छलनी कर दिया था।

छात्रों के हत्थे चढ़े आरोपी का साथी, पीटा
वारदात के बाद मुख्य आरोपी का साथी मयंक सिंह गुस्साए छात्रों के हत्थे चढ़ गया। वह वारदात के बाद भाग रहा था जिसे कॉलेज में ही छात्रों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आरोपी को छात्रों के चंगुल से छुड़ाया और थाने आ पहुंचे। मारपीट के बाद आरोपी को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया था लेकिन तनाव को देखते हुए उसे तत्काल अस्पताल से हटा दिया गया।

पिस्टल लेकर भागते दिखा आरोपी
घटना के बाद पुलिस कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। सीसीटीवी कैमरे में वारदात के बाद आरोपी वैभव सिंह को हाथ में खुली पिस्टल लेकर भागते दिखा है। उसके साथ दो अन्य युवक भी भाग रहे थे। जिस जगह पर वारदात हुई थी उस स्थान पर भी सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन पासवर्ड की वजह से कैमरे की रिकार्डिंग नहीं खुल रही थी। पुलिस उक्त कैमरे की फुटेज भी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है। सीसीटीवी फुटेज मिलने पर ही विवाद की असली तस्वीर सामने आएगी।

कलेक्टर व एसपी पहुंचे
घटना के बाद छात्रों के आक्रोश को देखते हुए कलेक्टर प्रीति मैथिल व एसपी ललित शक्यवार मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर व एसपी ने आक्रोशित परिजनों को समझाइश देकर शांत कराया। अस्पताल में मौजूद छात्र के परिजनों को भी ढांढस बंधाया। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। एसपी ने कहा कि आरोपी कोई भी होगा उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।


-----------------------------
टीआरएस में छात्र की गोली मारकर हत्या की गई है। आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर दी गई है जो हर संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है। हत्या के आरोपियों को किसी कीमत में नहीं छोड़ा जाएगा। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ललित शक्यवार, एसपी रीवा

Story Loader