
maharaja martand singh judev zoo and white tiger safari mukundpur
रीवा। महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर मुकुंदपुर इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आम नागरिकों के लिए नहीं खुलेगा। इस वजह से जिन लोगों ने अवकाश के दिन चिडिय़ाघर और सफारी का भ्रमण करने की तैयारी की है, वह अपनी योजना बदल सकते हैं। अन्य वर्षों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चिडिय़ाघर में दर्शकों की भारी भीड़ जुटती थी, इस कारण यह माना जा रहा था कि इस साल भी उसी तरह दूर-दूर से लोग आएंगे।
सेंट्रल जू अथारिटी आफ इंडिया द्वारा मुकुंदपुर के चिडिय़ाघर और सफारी के लिए बुधवार का दिन साप्ताहिक अवकाश का निर्धारित किया गया है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस भी बुधवार के दिन पड़ रहा है। जिसके चलते आम दर्शकों के लिए यह बंद रहेगा। चिडिय़ाघर प्रबंधन ने इसकी सूचना मुख्य द्वार के बाहर चस्पा भी कर दी है। हालांकि सप्ताह में एक दिन यह बंद ही रहता है। इस बार लोग इस बात के असमंजस में थे कि 15 अगस्त के दिन आम दर्शकों के लिए खुलेगा अथवा नहीं।
पुरस्कार वितरण के लिए आयोजित होगा कार्यक्रम
बीते 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर चिडिय़ाघर में वाल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसके प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहां पर पुस्कार राशि और मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी प्रधान मुख्य वनसंरक्षक वन्यप्राणी की ओर से जारी प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। यह कार्यक्रम चिडिय़ाघर परिसर में ही आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागी सम्मानित किए जाएंगे। प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में आयोजित की गई, जिसमें स्कूल, कालेज और ओपन थी।
ये होंगे पुरस्कृत
1- स्कूल कैटेगरी-
प्रथम पुरस्कार- पांच हजार रुपए, गीता ज्योति स्कूल की ज्योति तिवारी, शिवानी सिंह, आरती पटेल, जाम सिंह, अंशुमान तिवारी।
द्वितीय पुरस्कार- तीन हजार रुपए, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक रीवा की अंजली चक्रवर्ती, अनुभव चक्रवर्ती, दीपा कोल, सादमा खान, अमेय अग्रिहोत्री।
तृतीय पुरस्कार- इसमें एक-एक हजार के तीन टीमों को पुरस्कार दिए जाएंगे। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय एक की नम्रता द्विवेदी, रक्षा द्विवेदी, संजना मिश्रा, खुशबू पाठक, साक्षी पटेल।
बालभारती स्कूल की प्रांजलि सिंह, मोनिका अग्रवाल, मणिरत्नम मिश्रा, ज्योतिरादित्य सिंह।
सेंट्रल एकेडमी की ओर से प्रकाश द्विवेदी, विक्रांत कुमार आदि पुरस्कृत होंगे।
2- कालेज कैटेगरी-
प्रथम पुरस्कार- वेटरनरी कालेज के नरेन्द्र जाटव, अपूर्व वर्मा, पूर्वा डाबर, अनुश्री, उपेन्द्र कुशवाहा।
द्वितीय पुरस्कार- सुधीर सिंह एण्ड ग्रुप को मिलेगा जिसमें सुधीर सिंह टीचर, अमनप्रीत कौर जेएनसीटी, नारायणी सिंह जीडीसी।
तृतीय पुरस्कार- अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रतीक मिश्रा, वर्षा सुंदरानी, अजीत सिंह चौहान।
एसएस मेडिकल कालेज रीवा की डॉ. प्रियल तेनीवार, मर्मिका जैन, राजानी ढंक, मोहम्मद इजराफिल।
आरजीसीसी सतना की चित्रांशी सिंह एवं आकृति सिंह भी शामिल हैं।
3- ओपन कैटेगरी
प्रथम पुरस्कार में संदीप कुमार साकेत एवं विजय कुमार साकेत।
द्वितीय पुरस्कार- दीपक कुमार नामदेव।
तृतीय पुरस्कार- तीरथ बंसल, रविकांत अवधिया, दिलीप कुमार साहू आदि का नाम शामिल किया है।
--
हर बुधवार को चिडिय़ाघर एवं सफारी आम दर्शकों के लिए बंद रहते हैं। इस बार भी बंद रहेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाल पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम भी रखा गया है। जहां पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
संजय रायखेड़े, संचालक चिडिय़ाघर मुकुंदपुर
Published on:
14 Aug 2018 04:50 pm

बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
