7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लैपटॉप खरीद लेना…वर्ना पापा गांजा फूंक लेंगे’, भाजपा सांसद ने बच्चों को दी गजब सलाह…

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बयान फिर से सुर्खियों में आ गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Himanshu Singh

Jul 05, 2025

mp news

फोटो- जनार्दन मिश्रा फेसबुक

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा कभी नंगे हाथों से टॉयलेट साफ करते नजर आ जाते हैं तो कभी भविष्य को बच्चों को स्टील का बताने लग जाते हैं। एक बार वह फिर से अपने बयान के चक्कर में सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को रीवा जिले के 12 वीं के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर लैपटॉप खरीदने के लिए राशि का वितरण किया। साथ ही संबोधित करते हुए कहा कि अब आपके माता-पिता उसे कहां लैपटॉप खरीदकर देंगे या नहीं देंगे?



क्या बोले सांसद जनार्दन मिश्रा


भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने आपके खाते में पैसा तो भेज दिए। अब आपके माता-पिता उसे कहां लैपटॉप खरीदकर देंगे या नहीं देंगे, उसे सत्यनारायण कथा में लगा देंगे या फिर उसे चोंगी (गांजा) में लगा देंगे यह भगवान जाने। यह तुम्हारा काम है कि तुम लड़कर-झगड़कर-अड़कर लैपटॉप ले लो वरना ऐसे ही रह जाओगे।



अधिकारी लैपटॉप खरीदी का पूरा ब्यौरा दें


सांसद ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि उन्हें लैपटॉप की खरीदी की पूरी लिस्ट चाहिए। जिसमें कितने बच्चों ने कब-कब लैपटॉप खरीदा। इसका पूरा हिसाब-किताब हो।


पहले भी बयानों के कारण सुर्खियों में रह चुके हैं सांसद


बीते साल जून महीने में भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने बयान दिया था। अगर वह सांसद नहीं होते, तो वह चाकू चला रहे होते। उन्होंने एक स्कूल कार्यक्रम में बताया था कि छात्र जीवन में वह बिगड़ गए थे। वह अक्सर दूसरे छात्रों के साथ मारपीट करते और बीड़ी पीते थे। जिसके कारण उन्होंने स्कूल से बाहर निकाल दिया गया था।