7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में पकड़ाई ‘ड्रीम गर्ल’, कॉल कर कई लड़कों को फंसाया..

mp news: लड़की की आवाज में मोबाइल पर बात कर लड़कों को प्यार के जाल में फंसाकर मांगता था पैसे...।

2 min read
Google source verification
rewa

mp news: आपने एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीमगर्ल तो देखी होगी जिसमें वो लड़की की आवाज निकालते हैं। मध्यप्रदेश में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक ड्रीम गर्ल है। ये ड्रीम गर्ल वैसे तो असलियत में लड़का है लेकिन वो लड़की की आवाज बड़े अच्छे से निकाल लेता है। लड़के इसे ही अपने लिए पैसे कमाने का जरिया बना डाला और मोबाइल पर लड़की की आवाज में लड़कों से बात करने लगा। बात करते करते वो लड़कों को प्यार के जाल में फंसाता और फिर उसने पैसे मांगता था।

यह मामला मनगवां थाने के मनिकवार चौकी क्षेत्र का है, जहां अमिलिया गांव निवासी विपिन रजक (30) लड़की की आवाज निकालने में माहिर था। वह लड़कियों की फोटो लगाकर मोबाइल पर बात करता और ऐसा लगता कि लड़की ही बात कर रही है। उसने डेल्ही गांव के विपिन रावत को फंसाया । विपिन रजक उस पर मोहित हो गया और फिर युवक ने उसे पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जिस पर विपिन ने बार-बार रुपए भेजे। विपिन ने एक साल तक लड़की समझकर उससे बात की लेकिन जब मिलने का दबाव बनाया और मिलने पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। गुस्से में आकर उसने युवक का मोबाइल छीन लिया।


यह भी पढ़ें- एमपी में हाईप्रोफाइल रेस केस में हाईकोर्ट का फैसला, सहमति से बने शारीरिक संबंध…


जब युवक विपिन रजक की करतूत सामने आई, तो वह गायब हो गया और एक खंडहर में छिप गया। तब परिजन और गांव के लोगों को उसके अपहरण की आशंका हुई और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच की और साइबर सेल की मदद से विपिन रजक को खंडहर से ढूंढ निकाला। जब उससे पुलिस ने पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस अब साइबर मदद से यह जानकारी जुटा रही है कि उसने कितने लोगों को शिकार बनाया है। साथ ही युवक के खाते की डिटेल भी निकाली जा रही है।


यह भी पढ़ें- एमपी में कथावाचक को इस बात की चुकानी पड़ी कीमत, नहर में मिली कार से खुला राज…