नवरात्र में भक्तों की आस्था हिलोरे मार रही है। छोटे बच्चे से लेकर बड़े-बुजुर्ग सभी मां के दर पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं। लेकिन लम्बी कतारों में खड़े भक्तों के मन में अंजान भय भी बैठा हुआ है। यहां भक्तों के सुरक्षा के इंतजाम पर्याप्त नहीं है। अगर भूले-भटके एक ङ्क्षचगारी भड़क जाए तो फोन पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलानी पड़ेगी। मेला क्षेत्र में इनकी मौजूदगी नदारद है।