राजस्व रिकार्ड ऑनलाइन अपलोड किए जाने के साथ-साथ जिला मुख्यालय सहित तहसील स्तर पर साइबर रूम (मॉडर्न रिकॉर्ड रूम) का निर्माण कराया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के नए भवन सहित हुजूर, रायपुर कर्चुलियान, मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी, त्योंथर, जवा, सेमरिया, सिरमौर में भी साइबर रूम बनाया जा रहा। शासन ने सभी को जल्द चालू करने निर्देश दिया है।