- रिश्वतखोर आरक्षक के खिलाफ एक्शन- रिश्वतखोरी का वीडियो हुआ वायरल- SP ने किया आरक्षक को सस्पेंड- थाना प्रभारी भी लाइन अटैच
सरकार की तमाम सख्तियों और लोकायुक्त पुलिस की लगातार कारर्वाइयों के बावजूद मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम ये है कि, कई जिलों में तो पुलिस जवान ही बिना रिश्वतखोरी के अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। बात करें सूबे के रीवा जिले की तो यहां पिछले एक माह के भीतर ही करीब 4 से ज्यादा पुलिस अफसर और कर्मी ही रिश्वतखोरी करते फंस चुके हैं। बावजूद इसके यहां पुलिसकर्मी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के अंतर्गत आने वाले मऊगंज थाने में पदस्थ आरक्षक का रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने रिश्वतखोर आरक्षक वीरेंद्र शुक्ला के खिलाफ तत्काल एक्शन लेते हुए उसे निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश जारी कर दिए है। यही नही, एसपी विवेक सिंह ने इस मामले में मऊगंज थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा के खिलाफ भी कारर्वाई करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।
जांच के बाद लिया जाएगा एक्शन- एसपी
मामले को लेकर एसपी विवेक सिंह का कहना है कि, आरक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरक्षक वीरेंद्र शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही, मऊगंज थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच किया गया है। यही नहीं, आरक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल, एसपी का कहना है कि, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।