सेवा सहकारी समिति में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार की रात चोरों ने मऊगंज थाना अन्तर्गत ग्राम बरहटा सहकारी समिति के गोदाम में धावा बोल दिया। चोर, गोदाम के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे और 51 बोरी गेहूं, 29 बोरी चावल व 3 बोरी शक्कर लेकर चंपत हो गये। बेखौफ चोरों ने भारी वाहन में माल लोड कराया लेकिन किसी को भी भनक नहीं लग पाई। मंगलवार की सुबह चोरी का पता चलते ही सेल्समैन राजेन्द्र गुप्ता ने शिकयत थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रथम दृष्ट्या पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध बता रही है।उक्त समिति में दो माह पूर्व भी चोरी की घटना हो चुकी है जिसमें 8 5 बोरी गेहूं पार हो गया था। महज तीन दिन पूर्व ही तेंदुआ दुकान में भी चोरी की घटना हुई है और 8 9 बोरी राशन चोरी हो गया। सहकारी समितियों व उचित मूल्य की दुकान में आये दिन खाद्यान्न चोरी की शिकायतें पहुंच रही है लेकिन पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पा रही है। वहीं खुद सहकारिता विभाग भी इन घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर नहीं है। आदेश के बाद भी खाद्यान्न की सुरक्षा के लिए चौकीदार नियुक्त नहीं किए गए हैं।