18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या कर शव जलाया और कुएं में फेंकी हड्डियां

चोरहटा थाना अन्तर्गत सुमेदा गांव की घटना, एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को जलाने के बाद हड्डियों को कुएं में डाल दिया गया था। सोमवार की सुबह कुएं में हड्डियों के टुकड़े मिलने से सनाका खिंच गया।

2 min read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Nov 15, 2016

rewa news

rewa news


रीवा
एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को जलाने के बाद हड्डियों को कुएं में डाल दिया गया था। सोमवार की सुबह कुएं में हड्डियों के टुकड़े मिलने से सनाका खिंच गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव की पहचान नहीं हो पाई है। उक्त सनसनीखेज वारदात चोरहटा थाना अन्तर्गत ग्राम सुमेदा में हुई।

गांव के किनारे स्थित कुएं से सोमवार की सुबह काफी दुर्गंध आ रही थी। संदेह होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं में कांटा डलवाकर देखा तो हड्डियों के टुकड़े निकले। उसके बाद कुएं का पानी खाली कराया गया। कुएं से किसी व्यक्ति के हाथ, कमर, सिर के ऊपर की हड्डियां मिली है।

आरोपियों का सुराग नहीं
पुलिस ने पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं मिला। आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को कहीं अन्यत्र जलाया था लेकिन बाद में हड्डियों के टुकड़े कुएं में फेक दिए थे। सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने भी डाग स्क्वाड की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। फिलहाल पुलिस ने हड्डियों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवा दिया है।

सप्ताह भर पूर्व हुईथी हत्या
जिस व्यक्ति की हड्डियां मिली हैं पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या सप्ताह भर पूर्व की गई होगी। मांस का अधिकांश भाग जल गया था। यही कारण है कि उसमें बदबू काफी देर से आई। हालांकि अधिकृत तौर पर पुलिस हत्या का समय नहीं बता पा रही है।


लापता अधेड़ का शव होने की आशंका

उक्त शव लापता अधेड़ का होने की आशंका जाहिर की गई है। रामपुर बघेलान थाना अन्तर्गत ग्राम डेगरहट निवासी सौखीलाल रजक (55) 7 नवम्बर को घर से नौवस्ता सीमेंट फैक्ट्री में काम करने के लिए निकला था लेकिन उसके बाद वह लापता हो गया। आठ नवम्बर को सुमेदा गांव के पास उसकी बाइक लावारिस हालत में पड़ी मिली। परिजनों ने शिकायत नौवस्ता चौकी में दर्ज कराई। उक्त गांव में अधेड़ की साली भी रहती थी जिसे वह यहां से अपने गांव डेगरहट ले गया था। हालांकि पुलिस शव का डीएनए परीक्षण कराकर परिजनों से मैच कराएगी।

ये भी पढ़ें

image