हनुमना आरटीओ बैरियर के समीप हुई घटना, पीडि़त ने दर्ज कराई शिकायत
रीवा। आरटीओ बैरियर के समीप सक्रिय चोरों के कदम रुकने का नाम नहीं ले रहे है। रात में खड़े ट्रक से शातिर चोरों ने गैंग ने डीजल व स्टेपनी सहित अन्य सामान पार कर दिया। पीडि़त ने शिकायत थाने में दर्ज कराई है लेकिन घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है।
ट्रक को बैरियर में खड़ा करके सो गया था चालक
हनुमना आरटीओ बैरियर के समीप की घटना बताई जा रही है। लालमणि पाण्डेय निवासी मनोहरपुर थाना सीताबढ़ी जिला भदोही उ.प्र. रात में अपना ट्रक हनुमना थाने के आरटीओ बैरियर के समीप खड़ा किया था। रात में खाना खाकर चालक व खलासी अंदर ही सो गए थे। इस दौरान चोरों ने उक्त ट्रक को निशाना बनाया। आरोपियों ने खड़े ट्रक से 130 लीटर डीजल निकाल लिया। इसके अतिरिक्त दो स्टेपनी, दो चेन, दो बाटला भी उठा ले गए।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी
चोरों ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि अंदर सो रहे चालक व खलासी को भनक तक नहीं लग पाई। सुबह जब उनकी नींद खुली तो ट्रक से सामान गायब देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय बदमाशों का गिरोह सक्रिय, आए दिन हो रही घटनाएं
आरटीओ बैरियर के समीप रात के समय अक्सर ट्रक खड़ा करके चालक आराम करते है। इसका फायदा उठाकर स्थानीय बदमाशों का गिरोह सक्रिय है जो आए दिन वाहनों को निशाना बनाता है। कई बार तो वाहन चालक बिना रिपोर्ट दर्ज कराए ही चले जाते है। आए दिन हो रही घटनाओं के बाद भी पुलिस बदमाशों की गैंग को पकडऩे में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है जिससे वाहन चालकों में भी अब दहशत का माहौल बना हुआ है।