रीवा

हथियारों से लैश बदमाशों ने खलासी को फेंका, चालक को धमकाकर ट्रक लूटकर चंपत

मनगवां व गंगेव के बीच में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस तलाश में जुटी

2 min read
Oct 22, 2023
The miscreants armed with weapons threw the driver, threatened the dri

रीवा। चुनाव की सतर्कता के बीच बदमाशों ने सरेराह बदमाशों ने ट्रक लूटकर सनसनी फैला दी। बदमाशों ने खलासी को ट्रक से बाहर फेंक दिया और चालक को धमकाकर उसके साथ ट्रक भी लेकर चले गए। किसी तरह खलासी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल बदमाशों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाई लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है।

हाइवे 30 में बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम
घटना राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 30 में मनगवां से गंगेव के बीच की बताई जा रही है। ट्रक आंध्रप्रदेश से पौधे र्लोड करके भटिंडा पंजाब जा रहा था। शुक्रवार की रात ट्रक जैसे ही प्रयागराज रोड में मनगवां के आगे पहुंचा तभी आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने ट्रक को रोक लिया। चालक कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाश ट्रक में चढ़कर और खलासी गौरव शर्मा निवासी हिसार हरियाणा को ट्रक से नीचे फेंक दिया। इस दौरान हथियारों का भय दिखाकर बदमाश चालक के साथ ट्रक लूटकर चंपत हो गए। अनजान शहर में काफी देर तक खलासी हाइवे में भटकता रहा।

खलासी ने पुलिस को दी सूचना
बाद में स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। तत्काल पुलिस की गाडिय़ां बदमाशों की तलाश में हाइवे में दौडऩे लगी लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि वारदात में यूपी के बदमाशों का हांथ है जो वारदात के बाद ट्रक को लेकर यूपी चले गए है। फिलहाल पुृलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

हाइवे में देर रात तक रही नाकाबंदी, बार्डर में ट्रक छोड़करी भागे बदमाश
ट्रक लूट की घटना के बाद पुलिस ने हाइवे के सभी थानों को अलर्ट किया और बदमाशों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाई। हाइवे के सभी थानों ने बदमाशों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाई थी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी बार्डर में पुलिस की चेकिंग बदमाश चाकघाट में ट्रक छोड़कर फरार हो गए जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल हुलिया के आधार पर उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है।

बदमाशों की चल रही तलाश
हाइवे में ट्रक लूट की सूचना मिली थी। खलासी को ट्रक से उतारकर बदमाश चालक सहित ट्रक लेकर चंपत हो गए। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। बदमाशों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
अनूप कुमार उइके, थाना प्रभारी मनगवां

Published on:
22 Oct 2023 07:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर