इस दौरान वे वाट्-एप पर साहिबा व्यस्त रहीं। इसी तरह दर्जनों की संख्या में फरियादियों के एक भी शिकायत का निराकरण नहीं हुआ, फरियादियों की शिकायतें विभागवार मार्क कर दी गईं। गौरतलब है कि, प्रदेश सरकार द्वारा हर मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में अफसर महज औपचारिता करते है। कोई कहीं से भी किताना परेशान होकर कलेक्टर आफिस पहुंचा है तो कोरम पूर्ति की जाती है। किसी भी शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं किया जाता है।