22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैरों के नीचे गण, मोबाइल में व्यस्त तंत्र

हाल-ए-कलेक्टर जनसुनवाई: अफसर वाट्-एप पर मस्त रहे तो फरियादी न्याय के लिए मंगलवार को दिनभर भटकते रहे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Feb 02, 2016


रीवा।
कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को दोपहर अफसर वाट्-एप पर मस्त रहे तो फरियादी न्याय के लिए त्रस्त रहे। हैरान करने वाली बात तो ये है कि करीब 80 किमी. दूर से न्याय की आस में कलेक्ट्रेट की चौखट पर दोनों पैर से नि:शक्त पहुंचा फरियादी संयुक्त कलेक्टर दिशा प्रणय नागवंशी के पैर के नीचे न्याय के लिए गिड़गिड़ता रहा।


इस दौरान वे वाट्-एप पर साहिबा व्यस्त रहीं। इसी तरह दर्जनों की संख्या में फरियादियों के एक भी शिकायत का निराकरण नहीं हुआ, फरियादियों की शिकायतें विभागवार मार्क कर दी गईं। गौरतलब है कि, प्रदेश सरकार द्वारा हर मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में अफसर महज औपचारिता करते है। कोई कहीं से भी किताना परेशान होकर कलेक्टर आफिस पहुंचा है तो कोरम पूर्ति की जाती है। किसी भी शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं किया जाता है।

ये भी पढ़ें

image