रीवा

विंध्य महोत्सव में गूंजेंगे सोनू निगम, जावेद अली और सोना महापात्रा के तराने, आप भी सुरों के संगम का उठाएं आनंद

विंध्य महोत्सव में होगा विंध्य की कलाओं का संगम, 3 से 5 अप्रैल तक आयोजन इंजीनियरिंग महाविद्यालय के मैदान में किया जा रहा है

2 min read
Mar 30, 2018
Vindhya Mahotsav: Sonu Nigam, Javed Ali and Sona Mahapatra will shine
patrika IMAGE CREDIT: patrika

रीवा. जिले में चौथीबार विंध्य महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां करीब-गरीब अंतिमचरण में हैं। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सभी को जिम्मेदारियां भी सौंप दिया है। इस बार विन्ध्य महोत्सव में प्रसिद्ध पाश्र्व गायक सोनू निगम, जावेद अली तथा गायिका सोना महापात्रा अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे। विंध्य महोत्सव में 3 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक सुरों का संगम होगा। इसके साथ-साथ बघेली, लोकरंग तथा बघेली लोकगीतों का भी प्रस्तुतीकरण होगा। कार्यक्रम के अनुसार ३ अप्रैल को सोना महापात्रा कार्यक्रम में धूम मचाएंगी तो 4 अप्रैल को आवेद अली खान और 5 अप्रैल को गायब सोनू निगम के तराने से गूंजेंगे।
विंध्य महोत्सव में होगा विंध्य की कलाओं का संगम
आगामी 3 से 5 अप्रैल तक विंध्य महोत्सव का आयोजन इंजीनियरिंग महाविद्यालय के मैदान में किया जा रहा है। जसमें विंध्य के कलाकारों की प्रतिभाओं का भी संगम होगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज ऑडीटोरियम में सेलेक्शन का काम पूरा कर लिया गया है। आगामी 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक कार्यक्रम चलेगा। कार्यक्रम के दौरान विंध्य की बघेली से लेकर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
रंगा-रंग कार्यक्रम की पुस्तुतियों में कलाकार मचाएंगे धमाल
आयोजन रीवा पर्यटन विकास परिषद, नगर निगम रीवा, पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसमें रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। महोत्सव की व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर प्रीति मैथिल ने विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर ने विन्ध्य महोत्सव के सम्पूर्ण कार्यों की निगरानी एवं समन्वय की जिम्मेदारी आयुक्त नगर निगम सौरभ कुमार सुमन को सौंपी है।
डिप्टी कलेक्टर केपी पाण्डेय करेंगे व्यवस्था
कार्यक्रम स्थल में साज सज्जा तथा फूल मालाओं की व्यवस्था उप संचालक उद्यानिकी गिरीश तिवारी करेंगे। फूड जोन में उपलब्ध व्यंजनों की गुणवत्ता का परीक्षण खाद्य एवं औषधि निरीक्षक ओपी साहू करेंगे। उत्सव के लिए वाहन की व्यवस्था की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर केपी पाण्डेय, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण राजेन्द्र कुमार जाटव, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह तथा जिला प्रबंधक वेयर हाउस कार्पोरेशन को सौंपी गयी है। उत्सव स्थल पर कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। इसका प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति अधिकारी अरुण मिश्रा तथा कार्यपालन यंत्री विद्युत अलीम खान को बनाया गया है।
उत्सव के समापन के बाद स्मारिका का होगा प्रकाश
उत्सव के समापन के बाद स्मारिका प्रकाशन फोटोग्राफ, पेपर कटिंग तथा पर्यटन से दृष्टि से उत्साव के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल को सौंपी गई है। उनके साथ-साथ जनसम्पर्क अधिकारी तथा कार्यपालन यंत्री पर्यटन विकास निगम को भी तैनात किया गया है।

patrika IMAGE CREDIT: patrika
Published on:
30 Mar 2018 01:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर