
16 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
सागर. विशेष अभियान के तहत खाद्य विभाग ने बुधवार को चितौरा में हाइवे किनारे संचालित हो रही दुकानों व प्रतिष्ठानों की जांच की। टीम ने 3 दुकानों से 16 घरेलू गैस सिलेंडर व 3 रिफिलिंग किट जब्त की हैं। जहां आशीष किराना व सीमेंट दुकान से टीम को घरेलू गैस सिलेंडर से रिफिलिंग होती मिली। मौके से 2 रिफिलिंग किट, 9 भरे और एक खाली घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए। इसी प्रकार राहुल जैन किराना दुकान से भी 4 घरेलू सिलेंडर और रिफिलिंग किट जब्त किए गए, जिसमें 2 भरे, 2 खाली सिलेंडर थे। वहीं मनोज पटेल की दुकान से भी 2 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। कार्रवाई में निशांत पांडेय, चारू जैन, अमित साहू, सार्थक तिवारी, पलक खरे के द्वारा की गई।
Published on:
10 Oct 2024 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
