25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिंपल पेट्रोल पंप से राधा तिराहा तक बनेगी 18 मीटर चौड़ी सड़क

विधायक शैलेंद्र जैन व प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने किया निरीक्षण सागर. तिलकगंज स्थित डिंपल पेट्रोल पंप से लेकर राधा तिराहा तक की सड़क 18 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। शुक्रवार को विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदेश कार्य समिति सदस्य व वार्ड पार्षद शैलेश केसरवानी ने नगर निगम की अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Jan 18, 2025

बनेगी 18 मीटर चौड़ी सडक़

बनेगी 18 मीटर चौड़ी सडक़

विधायक शैलेंद्र जैन व प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने किया निरीक्षण

सागर. तिलकगंज स्थित डिंपल पेट्रोल पंप से लेकर राधा तिराहा तक की सड़क 18 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। शुक्रवार को विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदेश कार्य समिति सदस्य व वार्ड पार्षद शैलेश केसरवानी ने नगर निगम की अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि यह रोड शहर की मुख्य सड़कों में से एक है, क्योंकि इस रोड से शहर की जनता प्लेटफार्म क्रमांक 2 से आना-जाना करती है। यहां 3 व 4 नंबर का प्लेटफार्म भी निर्माण किया जाना है। उन्होंने कहा कि सागर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कार्य चल रहा है। दो नंबर प्लेटफार्म को भी सुंदर और सुसज्जित बनाया जाना हैं, कई सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। सडक़ पर कटरा, सिविल लाइन सहित तमाम व्यापारियों, रेल यात्रियों, किसानों व मंडी के कारण शहरवासियों का चौबीसों घंटे आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि यह रोड 18 मीटर से भी अधिक बनाई जाए। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि इस अति आवश्यक सडक़ पर यदि दुकानों-मकानों का कुछ हिस्सा अतिक्रमण में आए तो उसे स्वयं हटाएं, जिससे शहर का विकास तेजी से हो सके।

शैलेश केसरवानी ने बताया कि इस रोड पर जाम लगा रहता है, रोड चौड़ीकरण से समस्या का हल हो जाएगा। भोपाल, इंदौर की तरह लोग शहर विकास में आगे आकर सहयोगी बनें। उन्होंने कहा कि तिलकगंज वार्डवासी अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें।

इस अवसर पर प्रकाश पटेल, अमित नामदेव, सुरेंद्र तिवारी, मूरत पटेल, संजू सेन, लक्ष्मण पटेल, अजय ठाकुर, अजय लोधी, विक्रम साहू, अमृत पटेल, पर्व अग्रवाल, रवि अग्रवाल, पर्थ भार्गव, अविनाश जैन, अशोक खूबचंदानी, रामगोपाल यादव, मंतोष राय, यश गुप्ता, विनोद पटेल, बंसी पटेल, बंटी पटेल, गोलू पटेल वार्डवासी उपस्थित रहे।