चॉकलेट देने के बहाने बच्ची को जनवासे ले गया
बांदरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया गुरुवार को बहेरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से बांदरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात आई थी। दोपहर करीब तीन बजे जब सभी लोग वरमाला में व्यस्त थे, तभी बारात में साथ आया बच्ची का 30 वर्षीय पड़ोसी उसे चॉकलेट के बहाने मंडप से जनवासे (जहां बारात रुकी थी) ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। इसी दौरान वहां पर गांव की दो-तीन बच्चियां चप्पल उठाने पहुंची, जिन्हें देख आरोपी वहां से भाग गया। यह भी पढ़े –
एक और भाजपा विधायक का विवादित बयान, कहा- ‘अपनी पर आया तो नाड़े ढीले…’ घर पहुंचकर मां को दिखा खून
वहीं घटना के बाद बच्ची का बार-बार रोना देख परिजन ने गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ने का अनुमान लगाया और वापस बहेरिया थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव लौट आए। घर पहुंचने के बाद मां ने मासूम के कपड़े बदले तो उनमें खून लगा था। इसके बाद मासूम ने अपनी तोतली आवाज पड़ोसी द्वारा हरकत करने की बात बताई।
आरोपी की तालश जारी
बांदरी थाना टीआइ योगेंद्र सिंह ने बताया ‘आरोपी उसी का पड़ोसी है। पहले से परिचित होने के कारण बच्ची उसके साथ चली गई और परिवार ने भी ध्यान नहीं दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।’