28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओशो के तर्कों से हिल गया था #अमेरिका, अपनी मां को कहते थे भाभी

आज पत्रिका आपको ओशो जुड़े हुए प्रसंगों और तथ्यों को बता रहा है। इस कड़ी में हम ओशो की जिदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों को इन्फोग्राफिक्स के जरिए बता रहे हैं...

2 min read
Google source verification

image

Widush Mishra

Mar 20, 2016

21 March, Osho Enlightenment Day, know interesting

21 March, Osho Enlightenment Day, know interesting personal life fact of osho, osho dhara, osho community, 21 March Osho Enlightenment Day know interesting personal life fact of osho

सागर.आज 21 मार्च हैं। आज के ही दिन 21 मार्च 1953 में ओशो बुद्धत्‍व को उपलब्‍ध हुए थे। कहा जाता हैं उसी दिन से वे उन लोगों की खोज में है जो उन्‍हें समझ सकें। और बुद्धत्‍व को उपलब्‍ध हो सकें। बीसवीं शताब्दी में भारत में जन्में ओशो रजनीश ने दुनियाभर में अपने दर्शन के बलबूते फॉलोवर्स की एक बहुत बड़ी जमात खड़ी की। ओशो की जिन्दगी से जुड़े कई ऐसे फैक्ट हैं, जिनसे अधिकांश लोग अपरिचित हैं।

ओशो का जन्म मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के एक छोटे से गांव कुच्वाड़ा में 11 दिसम्बर 1931 को हुआ था। उन्होंने अपने दर्शन से न सिर्फ भारत के लोगों को बल्कि अमेरिका, यूरोप सहित विश्व के अनेक देशों के लोगों को प्रभावित किया। आज पत्रिका आपको ओशो जुड़े हुए प्रसंगों और तथ्यों को बता रहा है। इस कड़ी में हम ओशो की जिदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों को इन्फोग्राफिक्स के जरिए बता रहे हैं...

Story Loader