29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश सरकार आपके द्वार के तहत शिविर में आईं 245 शिकायतें, पढ़ें खबर

लोगों की समस्याओं का किया गया निराकरण

2 min read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Feb 29, 2020

245 complaints were received by the state government at the camp under your door

245 complaints were received by the state government at the camp under your door

बीना. खिमलासा में प्रदेश सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए और मौके पर भी कुछ मामलों का निराकरण किया गया है। हितग्राहियों के लिए लाभांवित किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अरुणोदय चौबे ने कहा की हमारी सरकार सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलना चाहती है। 15 वर्ष तक सत्ता में रहने वाली भाजपा सरकार के कारण प्रदेश की हालत खस्ता हो गई थी। सरकार ने 20 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है और जिनका कर्ज अभी माफ नहीं हुआ है वह जल्द हो जाएगा। पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर ने कहां की मुख्यमंत्री की सोच प्रदेश के विकास की है, इसके लिए वह अपनी राजनीति के 40 वर्षों के अनुभव से कई योजनाएं बना रहे हंै। इसके तहत ही आपकी सरकार आपके द्वार योजना अंतर्गत सरकार स्वयं समस्याएं सुनने के लिए पहुंची है। शशि कैथोरिया ने कहा कि सरकार गरीबों के हितों को देखते हुए काम कर रही है। बिजली बिल में कमी और वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि कांग्रेस सरकार द्वारा कराई गई है। शिविर में कलेक्टर प्रीति मैथिल, एसपी अमित सांघी भी शामिल हुए और लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया। इस अवसर पर इंदरसिंह ठाकुर, निर्मला सप्रे, कमलेश सिंघई, सरपंच राधाबाई साहू, जिला पंचायत सीइओ चंद्रशेखर शुक्ला, एसडीएम सीएल वर्मा, जनपद सीईओ जितेन्द्र जैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
शिविर में आईं कुल 245 शिकायतें
शिविर में कुल 245 शिकायती आवेदन आए, जिनमें से 87 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही कर दिया और शेष 158 शिकायतों का निराकरण भी जल्द किया जाएगा। शिविर में सबसे ज्यादा 118 शिकायतें पंचायत विभाग की मिली हैं, जिनमें से 45 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 81 शिकायतें राजस्व विभाग की हैं और 30 का निराकरण मौके पर ही किया गया। महिला बाल विकास विभाग में एक, शिक्षा विभाग में पांच, स्वास्थ्य विभाग में छह, पीएचई विभाग में दो, जल संसाधन विभाग में एक, पीडब्ल्यूडी विभाग में एक, पुलिस विभाग में दो, बिजली विभाग ग्यारह, आरएलएम आजीविका में दो, बैंक में तीन, खाद्य विभाग में पांच, कृषि मंडी में एक, पोस्ट ऑफिस विभाग की एक शिकायत मिली।