30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगुन लेकर दमोह से रहली पहुंची 3 एम्बुलेंस, वीडियो वायरल होने पर आधी रात को भागे

मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाली एम्बुलेंस कहीं खाद्य सामग्री भरे हुए पकड़ी जा रहीं हैं तो कहीं पर सवारियां ढोने के आरोप लग रहे हैं। ताजा मामला बुधवार रात का है, जहां दमोह से

2 min read
Google source verification

सागर

image

Madan Tiwari

May 11, 2025

रहली के पंडलपुर क्षेत्र का मामला

सागर/रहली. मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाली एम्बुलेंस कहीं खाद्य सामग्री भरे हुए पकड़ी जा रहीं हैं तो कहीं पर सवारियां ढोने के आरोप लग रहे हैं। ताजा मामला बुधवार रात का है, जहां दमोह से तीन 108 एम्बुलेंस लगुन की सवारियां लेकर रहली पहुंचीं। लगुन समारोह के बाहर खड़ी इन एम्बुलेंस का वीडियो वायरल हुआ तो चालक आधी रात को ही कार्यक्रम बीच में छोड़कर भाग गए।

जानकारी के अनुसार शासन द्वारा प्रसूताओं, मरीजों सहित सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को समय रहते अस्पताल पहुंचाने के लिए जिलों मेें 108 एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। यह एम्बुलेंस बुधवार रात को दमोह जिले के पथरिया से रहली के पंडलपुर क्षेत्र में एक लगुन में सवारियों लेकर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि जननी एक्सप्रेस के एक ड्राइवर के रिश्तेदार के घर शादी थी। जिसके चलते वह अपने साथ 2 और एम्बुलेंस से रिश्तेदारों को लेेकर आ गया। मामला सामने आने के बाद एम्बुलेंस चालकों को नोटिस जारी होने की बात सामने आ रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

- एक सप्ताह पहले खीचला-पापड़ भरे मिले थे

एम्बुलेंस के दुरुपयोग का यह पहला मामला नहीं है। करीब 8 दिन पहले सागर के शाहपुर में भी एक मामला सामने आया था, जहां मरीज को अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले थे, रेफर करने पर जब एम्बुलेंस बुलाई गई तो उसमें खीचला-पापड़ भरे मिले थे। मामला सामने आने के बाद सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी ने जांच के निर्देश दिए और एम्बुलेंस चालक सोनू लोधी की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया था।

- उप मुख्यमंत्री ने भी जताई नाराजगी

गुरुवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी एम्बुलेंस के दुरुपयोग की बात सामने आने पर नाराजगी व्यक्त की थी। उनका कहना था कि यह नियम विरुद्ध है। जिस काम के लिए जिसको लगाया गया, यदि वह उससे हटकर कोई काम करता है तो कड़ी पेनल्टी, टर्मिनेशन, ब्लैकलिस्ट करने के प्रावधान है।

Story Loader