
भोपाल. मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है. प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास सागर जिले में यह सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें कई युवाओं की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कम से कम 3 युवाओं ने इस हादसे में दम तोड़ दिया है. जानकारी के अनुसार एक कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कारसवार तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे युवाओं को निकाला गया. तीनों सवार कार में बुरी तरह फंस गए थे जिन्हें बमुश्किल निकाला जा सका. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सागर में हुए इस सड़क हादसे में जिन 3 लोगों की मौत हुई वे ढाबे में खाना खाने गए थे। घटना सागर जिले के बांदरी थाना इलाके की है। हादसा उस वक्त हुआ जब एक अज्ञात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद अज्ञात ड्राइवर ट्रक भगा ले गया। हादसे में बांदरी निवासी आमिर उर्फ डब्बू खान, सुरेंद्र लोधी और वकील खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों की उम्र 21 से 25 साल के बीच बताई जा रही है।
झांसी-लखनादौन फोरलेन पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात बांदरी के पास ट्रक व कार की टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार में सवार तीनों युवकों की तुरंत मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बांदरी निवासी तीनों युवक कार से सागर के पास से ढाबा से खाना खाकर गांव वापस लौट रहे थे। उसी दौरान मालथौन की ओर से आ रहे ट्रक ने कृषि उपज मंडी के पास कार को टक्कर मार दी। खबर लगते ही बांदरी पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ युवकों को बांदरी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ट्रक व कार की यह भिडंत इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीन युवाओं की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक मिलनसार स्वभाव के थे। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पीएम के बाद तीनों के शव उनके स्वजनों को सौंप दिए जाएंगे।
Published on:
01 Feb 2022 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
