
sagar
बंडा थाना क्षेत्र की चौकी अंतर्गत चक्का निवारी गांव में 2 माह पहले हुए मछुआरे कमलेश रैकवार की हत्या के आरोप में 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए थे। 2 आरोपी अभी फरार हैं। इन्होंने पुरानी रंजिश के चलते कमलेश की हत्या की थी।
बंडा थाना प्रभारी अंजली उदेनिया ने बताया कि 24 मई को पंचम नगर बांध की पानी की पाइप लाइन के पास कमलेश रैकवार की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था। 9 आरोपियों ने कमलेश रैकवार की पीट पीटकर हत्या कर दी थी, जबकि दो अन्य घायल हुए थे। पुलिस ने 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि 6 आरोपी फरार थे। 24 जुलाई को पुलिस को चार और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपियों ने राजेंद्र उर्फ भालू यादव, श्यामलाल यादव, देवेेंद्र उर्फ हल्ले यादव, शिवराज उर्फ शिवराम यादव शामिल हैं। यह सभी दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के सेमर कछार गांव के निवासी हैं।
Published on:
25 Jul 2025 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
