
50 lakh diamond stolen from the bus Sagar Satna police
सतना बस स्टैंड में बस रुकते ही घटना को दिया अंजाम, संदेहियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
सतना. सागर के एक सराफा कारोबारी का हीरे और रत्नों से भरा बैग बस से चोरी हो गया। शनिवार की रात करीब १० बजे हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद कोलगवां थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने में करीब १५ घंटे का समय लग गया। सराफा कारोबारी ने बताया कि बैग में करीब १५ लाख रुपए के हीरे के गहनों के साथ लगभग ३५ लाख रुपए के रत्न रखे हुए थे। व्यापार के सिलसिले में वह रीवा गए थे जहां से लौटते समय सतना में घटना हो गई।
मामले में सागर निवासी सराफा कारोबारी संजय कुमार जडि़या ने बताया कि वह बरियाघाट सागर में रत्न संसार उपहार जेम्स के नाम से फर्म संचालित करते हैं। व्यापार के सिलसिले में २८ मार्च को रीवा गए थे। शनिवार को प्रकाश चौराहा रीवा से ई-रिक्शा में सवार होकर बस स्टैंड रीवा पहुंचे।
इस रिक्शा में संजय के अलावा दो व्यक्ति और सवार थे। टिकट लेने के बाद संजय बस में सवार हुए और सीट के नीचे अपना बैग रख लिया। जब बस रात करीब साढ़े १० बजे सतना पहुंची तो वे नीचे उतरे। गौर किया कि एक व्यक्ति बस की ओर से भाग रहा है। चेहरा देखा तो वही व्यक्ति था जो संजय के साथ रीवा में रिक्शा में बैठा था। लेकिन, वह इस बस से सतना नहीं आया। संदेह होने पर संजय बस में सवार हुए और अपना बैग देखा तो सीट के नीचे से बैग गायब था।
रीवा से चल रही
थी रैकी
फरियादी संजय को आशंका है कि बदमाशों ने रीवा से ही उनकी रैकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया है। ई-रिक्शा में साथ आए युवक का अचानक सतना में नजर आना और बस में छतरपुर का टिकट लेकर बैठे युवक का भी घटना के बाद गायब हो जाने से आशंका है कि सुनियोजित तरीके से घटना की गई है।
रात भर चक्कर काटे
कारोबारी संजय का कहना है, शनिवार की रात को ही उन्होंने पुलिस को लिखित सूचना दी थी। इसके बाद रविवार की दोपहर उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने हीरे के गहने व रत्न का जिक्र एफआइआर में नहीं किया है। बकौल संजय, पुलिस ने हीरा व रत्न से संबंधित सूची और खरीदी के दस्तावेज मांगे हैं।
&सराफा कारोबारी रीवा से सागर जा रहे थे तभी उनका बैग चोरी हुआ है। कोलगवां थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच कर रही है।
गौतम सोलंकी, एएसपी
Published on:
01 Apr 2019 03:25 pm

बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
