सागर

तहसील में हर दिन आते हैं बड़ी संख्या में लोग, उन्हें बैठने के लिए नहीं कोई व्यवस्था

यहां आने वाले लोग जमीन पर बैठ करते हैं अपना नंबर आने का इंतजार

less than 1 minute read
Jun 16, 2025
जमीन पर बैठे लोग

बीना. तहसील कार्यालय में दिनोंदिन व्यवस्थाएं बिगड़ती जा रही हैं, हाल यह है कि यहां पर आने वाले लोगों के लिए बैठने के लिए भी जगह नहीं है और उनके लिए जमीन पर बैठकर अपने नंबर का इंतजार करना पड़ता है।
गौरतलब है कि तहसील में हर दिन कई लोग काम से आते हैं, जिनके लिए तहसील प्रांगण में बैठने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। तहसील में जमीन संबंधी प्रकरणों सहित अन्य काम के लिए लोगों का आना-जाना रहता है। तहसील का हाल बाहर है, उनमें पहले करीब तीस से ज्यादा कुर्सियां थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनके टूटने व चोरी होने के बाद वहां दूसरी कुर्सियां नहीं रखी गई हैं। हाल में दर्जनों लोगों के लिए महज 9 कुर्सियां हैं। बाकी के लोग जमीन में बैठे रहते हैं।
तहसील में काम कराने लिए आई महिला नीमा ने बताया कि वह कई बार काम से तहसील आती हैं, लेकिन कभी भी उन्हें बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिलती है, जिस वजह से गर्मी में जमीन में बैठकर ही अपने काम के लिए इंतजार करना पड़ता है। इस संबंध में पूर्व में भी लोग इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इस व्यवस्था को बनाने पर ध्यान नहीं दिया गया है।

आधे से ज्यादा पंखे हैं बंद
अव्यवस्था का आलम केवल कुर्सियां न होने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यहां पर आधे से ज्यादा पंखे बंद हैं, तो कई पंखे बंद होने के कारण उन्हें सुधरवाने के नाम से निकाल लिया गया था, जिन्हें सुधार करके लगवाया नहीं गया है। इस वजह से लोगों को गर्मी में भी परेशान होना पड़ रहा है।

Published on:
16 Jun 2025 11:47 am
Also Read
View All

अगली खबर