
A minor gave birth to a girl child
सागर. कलयुगी पिता की शिकार गर्भवती नाबालिग पुत्री ने शनिवार देर रात बच्ची को जन्म दिया है। उसे प्रसव पीड़ा के चलते गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां नॉर्मल डिलेवरी की संभावना न होने पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर डिलेवरी कराई। ४ महीने पहले कलयुगी पिता की करतूत बच्ची की मां को मालूम हुई थी। महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जहां पुलिस ने आरोपी पिता पर मामला दर्ज कर हिरासत में लिया था। उस दौरान नाबालिग बच्ची ५ माह के गर्भ से थी। गर्भपात न होने की स्थिति में बच्ची की मां को समझाया गया और इसके बाद मां राजी हुई।
मां भी है गर्भवती
जानकारी के अनुसार मां भी ७ माह के गर्भ से है और वह उसी हालत में अपनी बच्ची को प्रसव कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर आई थी। डॉक्टरों ने भी उसे सावधानी बरतने की सलाह दी है।
हाई था ब्लड प्रेशर
ऑपरेशन डॉ. ज्योति चौहान और डॉ स्वाति रेजा ने किया। डॉ. चौहान ने बताया कि जिस समय नाबालिग भर्ती हुई थी उस दौरान उसका ब्लड प्रेशर हाई था। जब उसे लगभग 5 माह का गर्भ था, तब वह पेट दर्द की तकलीफ होने पर जांच कराने के लिए मां के साथ आई थी। उसी समय उसकी गर्भावस्था का पता चला। एमटीपी नियमों के तहत तब उसका गर्भपात नहीं किया जा सकता था।
Published on:
18 Nov 2019 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
