scriptविश्वविद्यालय के हॉस्टल में झुंड ने छात्रों पर किया रॉड-लाठियों से हमला, एक का सिर फटा | A mob attacked with rods and sticks in the university hostel, one student's head was broken | Patrika News
सागर

विश्वविद्यालय के हॉस्टल में झुंड ने छात्रों पर किया रॉड-लाठियों से हमला, एक का सिर फटा

डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में 15-20 लड़कों के झुंड ने 2 छात्रों पर लोहे की रॉड, लाठियों से हमला कर दिया। घटना बुधवार देर रात विवेकानंद हॉस्टल की है, इस हमले में एक छात्र का सिर फटा है

सागरDec 08, 2024 / 04:58 pm

Madan Tiwari

मारपीट करने वालों में हॉस्टल से निष्कासित छात्र भी शामिल

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में 15-20 लड़कों के झुंड ने 2 छात्रों पर लोहे की रॉड, लाठियों से हमला कर दिया। घटना बुधवार देर रात विवेकानंद हॉस्टल की है, इस हमले में एक छात्र का सिर फटा है तो दूसरा भी चोटिल है। हमले के पीछे की वजह 6 माह पहले छात्रों के बीच हुआ विवाद बताया जा रहा है। घायल छात्रों की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले 4 छात्रों के नाम से नामजद एफआइआर दर्ज करते हुए मामला विवेचना में लिया है।

– पानी के कंटेनर लेने गए थे हॉस्टल

झांसी के मोंठ गांव निवासी 24 वर्षीय राघव पुत्र हरनाम सिंह यादव ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में मनोरमा कॉलोनी में रहता है। डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में चल रहे यूथ फेस्टिवल के आयोजक सचिव डॉ. राकेश सोनी ने मुझे दूसरे जिलों के विश्वविद्यालय से आने वाले कलाकार छात्रों के रुकने संबंधी व्यवस्था के लिए आर्यभट्ट हॉस्टल का काम सौंपा था। बुधवार रात करीब 12.30 बजे मैं अपने साथी संदीप के साथ पानी के कैंपर उठवाने विवेकानंद हॉस्टल गया था। जहां हॉस्टल के गेट पर खड़े अंशुल शर्मा, मनमोहन मीणा, सूरज कुमार, आदित्य यादव सहित अन्य ने पुरानी रंजिश के चलते हम दोनों पर हमला कर दिया।

– कई आरोपी हॉस्टल के बाहर के

घायल संदीप ने बताया कि आदित्य यादव ने लोहे की रॉड से सिर पर हमला किया और उसे खून बहने लगा। इसके बाद सूरज, अंशुल सहित करीब 15 से 20 छात्रों के झुंड ने लाठी, लोहे की रॉड से हमला किया, जिसमें संदीप बुरी तरह से जख्मी हुआ है तो वहीं राघव को भी चोटें आईं हैं। घायल छात्रों का कहना है कि मारपीट करने वालों में आदित्य सहित कई ऐसे छात्र शामिल थे जो विवादों के चलते हॉस्टल से निष्कासित हैं, लेकिन अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहे हैं। इस संबंध में घायलों ने हॉस्टल प्रबंधन से भी लिखित शिकायत की है।

Hindi News / Sagar / विश्वविद्यालय के हॉस्टल में झुंड ने छात्रों पर किया रॉड-लाठियों से हमला, एक का सिर फटा

ट्रेंडिंग वीडियो