– पानी के कंटेनर लेने गए थे हॉस्टल
झांसी के मोंठ गांव निवासी 24 वर्षीय राघव पुत्र हरनाम सिंह यादव ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में मनोरमा कॉलोनी में रहता है। डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में चल रहे यूथ फेस्टिवल के आयोजक सचिव डॉ. राकेश सोनी ने मुझे दूसरे जिलों के विश्वविद्यालय से आने वाले कलाकार छात्रों के रुकने संबंधी व्यवस्था के लिए आर्यभट्ट हॉस्टल का काम सौंपा था। बुधवार रात करीब 12.30 बजे मैं अपने साथी संदीप के साथ पानी के कैंपर उठवाने विवेकानंद हॉस्टल गया था। जहां हॉस्टल के गेट पर खड़े अंशुल शर्मा, मनमोहन मीणा, सूरज कुमार, आदित्य यादव सहित अन्य ने पुरानी रंजिश के चलते हम दोनों पर हमला कर दिया।
– कई आरोपी हॉस्टल के बाहर के
घायल संदीप ने बताया कि आदित्य यादव ने लोहे की रॉड से सिर पर हमला किया और उसे खून बहने लगा। इसके बाद सूरज, अंशुल सहित करीब 15 से 20 छात्रों के झुंड ने लाठी, लोहे की रॉड से हमला किया, जिसमें संदीप बुरी तरह से जख्मी हुआ है तो वहीं राघव को भी चोटें आईं हैं। घायल छात्रों का कहना है कि मारपीट करने वालों में आदित्य सहित कई ऐसे छात्र शामिल थे जो विवादों के चलते हॉस्टल से निष्कासित हैं, लेकिन अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहे हैं। इस संबंध में घायलों ने हॉस्टल प्रबंधन से भी लिखित शिकायत की है।