चौबीसों घंटे निकलते हैं भारी वाहन, यह रोड जोड़ता है बायपास को, रिफाइनरी और जेपी के निकलते हैं वाहन
बीना. मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत आगासौद रोड का आंबेडकर तिराहा से मोतीचूर नदी की पुलिया तक चौड़ीकर किया गया है, जिससे आसानी से भारी वाहन निकल सकें, लेकिन अस्थायी अतिक्रमण के चलते परेशानी हो रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इस रोड पर फैले अस्थायी अतिक्रमण के चलते यहां से निकलने वाले भारी वाहन बीच में बने डिवाइडरों से टकरा रहे हैं, जिससे किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। यहां दुकानों का सामान बाहर तक फैला रहता है। साथ ही आंबडेकर तिराहे के पास सड़क के बाजू से ही ऑटो खड़े किए जा रहे हैं, जिससे रोड संकरी हो जाती है। जबकि यहां से चौबीसों घंटे भारी वाहन निकलते हैं, क्योंकि यह रोड रिफाइनरी बायपास रोड को जोड़ता है। इसके बाद भी यहां कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मोड़ पर ही फैला दुकानों का सामान
तिराहे पर जहां से वाहन मुड़ते हैं, वहां भी रोड तक सामान फैला रखा है, जिससे बड़े वाहन मोड़ने तक में परेशानी होती है। कई बार वाहन आंबेडकर प्रतिमा के चारों तरफ बनी बाउंड्री से भी टकरा जाते हैं।
पुलिसकर्मी नहीं रहते तैनात
यातायात पुलिस की कमी होने के कारण मुख्य तिराहा पर पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहते हैं। यदि यहां पुलिस तैनात रहे, तो वाहन चालकों को परेशानी नहीं होगी और दुकानदार मोड़ पर सामान नहीं रख पाएंगे।
नगर पालिका ने दिया 26 मार्च तक समय
नगर में सब्जी, फल ठेला सहित मुख्य मार्ग पर फैले अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका ने 26 मार्च तक का समय दिया है। इसके बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर नगर पालिका कार्रवाई करते हुए सामग्री जब्त करेगी। नगर पालिका ने आदेश तो जारी कर दिया है, लेकिन इसपर अमल तब समस्या का हल हो पाएगा।