23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा! ट्रक और बस के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में तीन लोगों की मौत

Sagar News : एमपी के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 42 लोग घायल और तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Himanshu Singh

Mar 07, 2024

sagar_accident.jpg

मध्यप्रदेश के सागर जिले में भीषण हादसा हुआ है। जिसमें ट्रक और बस की टक्कर हो गई।हादसे में 42 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को खुरई के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक महिला सहित दो ड्राइवरों की मौत हो गई और तीन लोगों की हालत गंभीर है।हादसा लगभग सुबह 9:30 हुआ।

जानकारी के मुताबिक, बस बीना से सागर जा रही थी। 32 सीटर बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे में सावित्री कुर्मी, ट्रक चालक अनीस खान और बस ड्राइवर इकबाल की मौत हो गई है।घायलों का कहना है कि ड्राइवर ने बस को बचाने का पुरी कोशिश की लेकिन रास्ता काफी संकरा था, जिस वजह से एक्सीडेंट हो गया।


बस का रजिस्ट्रेशन नंबर MP 04 PA 2360 है। इसका फिटनेस, बीमा और लीज तीनों एक्सपायर हो चुकी हैं। इसकी लीज 22 दिसंबर 2017, फिटनेस दिसंबर 2023 और बीमा 17 दिसंबर 2018 को खत्म हो चुके हैं। बस का आरटीओ में परमिट भी नहीं शो हो रहा है। वहीं बस भी ओवरलोड थी जिस वजह से हादसा हो गया।इस पर खुरई एसडीओपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कौन जिम्मेदार है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।