
यातायात पुलिस और नगर निगम के अमला ने की कार्रवाई
सागर. जिला अस्पताल और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर के पास ग्रीन कॉरिडोर पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम और यातायात पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई की है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ संबंधित अधिकारियों ने कार्रवाई कर उनके अवैध कब्जे को हटाया और चालानी कार्रवाई भी की। इस क्षेत्र में लगातार एम्बुलेंस की आवाजाही रहती है और यहां पर हाथ ठेला व सड़क किनारे स्थित गुमटियों के साथ मार्ग पर वाहनों की पार्किंग रहती है, जिसके कारण यातायात जाम की स्थिति बनती है। सोमवार को संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
विधायक शैलेंद्र जैन ने सोमवार को तीन बत्ती क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम अमले के साथ गांधीगिरी का परिचय देते हुए सड़क पर अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों से संवाद किया। विधायक जैन ने कपड़ा व्यापारियों, पथ विक्रेताओं व हाथ ठेला वालों से कहा कि वे अपनी दुकानें और ठेले सड़क की पीली लाइन के भीतर लगाएं। कई दुकानदारों का सामान उन्होंने स्वयं नगर निगम कर्मचारियों से हटवाकर पीली लाइन के पीछे रखवाया। जिन स्थानों पर टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहन पीली लाइन के बाहर खड़े पाए गए, उन पर चलानी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। वाहन चालकों को समझाइश दी गई कि शहर को अव्यवस्थित करने के बजाय नियमों का पालन करें। विधायक जैन ने मौके पर उपस्थित लोगों से कहा कि यह हमारा अपना शहर है। यदि हम सब मिलकर बनाई गई व्यवस्था का पालन करेंगे, तो सागर न केवल सुंदर और व्यवस्थित दिखाई देगा, बल्कि ट्रैफिक की समस्या भी दूर होगी और नगर की सभी व्यवस्थाएं बेहतर होंगी। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम सोनी, पार्षद डब्बू साहू, अनिल लालवानी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Published on:
02 Sept 2025 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
