11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सागर

आखिर सिरफिरे ने क्यों पत्थर मारकर तोड़ा सिटी बस का शीशा

- युवक ने पत्थर मारकर तोड़ा सिटी बस का शीशा, लोगों ने दबोचा- कनेरा से गल्ला मंडी जा रही बस में सिविल लाइन क्षेत्र में हुई तोडफ़ोड़

Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Jun 15, 2023

सागर. सिविल लाइन चौराहे के पास एक युवक ने वहां से गुजर रही सिटी बस पर पथराव कर दिया। पत्थर लगने से बस के गेट का शीशा फूट गया। हांलाकि इस दौरान किसी भी सवारी को चोट नहीं आई। वहां मौजूद लोगों की मदद से बस के चालक-परिचालक ने युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसने रिक्शा चालक के इशारे पर सिटी बस पर पत्थर मारने की बात स्वीकार की है। उसे पकड़कर कैंट थाने ले जाया गया जहां पुलिस द्वारा काफी देर तक बैठाकर रखा गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को कनेरा देव से रवाना हुई सिटी बस खुरई रोड गल्ला मंडी जा रही थी। सवारियों को लेते हुए बस जब सिविल लाइन क्षेत्र से गुजर रही थी तभी सड़क किनारे खड़े एक युवक ने उस पर पत्थर उछाल दिया। पत्थर लगने से सिटी बस के गेट का शीशा फूट गया। आवाज आते ही चालक ने ब्रेक लगाए और परिचालक बाहर उतरा तो युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया गया। इस बीच आसपास मौजूद लोग भी आ गए। युवक को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उसने एक ऑटो रिक्शा चालक का नाम लेते हुए उसके इशारे पर बस को पत्थर मारने के बारे में बताया। इस घटना के बाद बस चालक द्वारा कैंट थाने में शिकायत की गई हांलाकि रात होने तक थाने में केस दर्ज नहीं किया गया है।

सिटी बस की सेवा गत माह ही शहर में शुरू हुई है और ऑटो रिक्शा चालक इसका विरोध कर रहे हैं। गत दिवस भी ऑटो रिक्शा चालकों ने सिटी बस के विरोध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। ऐसे में सिटी बस का संचालन कर रहे ऑपरेटरों ने तोडफ़ोड़ और बड़े नुकसान का अंदेशा जताया है।